बिहार के इस लड़के से दुश्मनी निभा रहे हैं हार्दिक पांड्या! बेंच पर बैठे-बैठे बर्बाद हो रहा है करियर
Published - 14 Apr 2023, 03:36 PM

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की जब शुरुआत हुई थी तो नीलामी के दौरान बिहार के लिए एक बड़ी खबर आई थी. IPL 2022 की विजेता रही गुजरात टायटंस (Gujarat Titans) ने बिहार के एक लड़के को उसके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा था. बिहार में प्रतिभा तो बहुत है और क्रिकेट भी जमकर खेली जाती है लेकिन वहां की प्रतिभाओं को बड़े मंच पर मौका कम मिल पाता है ऐसे में किसी खिलाड़ी का IPL के लिए उस टीम के द्वारा चुना जाना जो विजेता रही हो, बड़ी बात है. निराशाजनक बात ये है कि गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बिहार के इस खिलाड़ी को अभी तक डेब्यू का मौका नहीं दिया है.
आखिर कब हार्दिक देंगे इस खिलाड़ी को मौका?
हम बात कर रहे हैं बिहार के कैमूर के रहने वाले शिवम सिंह (Shivam Singh) की. शिवम सिंह को गुजरात (Gujarat Titans) ने उनकी बेस प्राइस पर खरीद तो लिया है लेकिन अभी तक इस युवा खिलाड़ी को IPL में डेब्यू का मौका कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने नहीं दिया है. अन्य टीमों ने और गुजरात ने बी युवाओं को मौका दिया है, और सबने अच्छा भी किया है. अब देखना हार्दिक IPL में शिवम सिंह को कब मौका देंगे. बता दें कि गुजरात सीजन में 4 मैच खेल चुकी है.
बैटिंग ऑलराउंडर हैं शिवम
शिवम सिंह (Shivam Singh) दाएं हाथ के बल्लेबाज और ऑफ स्पिनर है. उन्होंने पिछले साल बिहार की तरफ से अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने मणिपुर के खिलाफ भी खेला था. 26 साल के शिवम ने अबतक 5 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं जिसमें 25.44 की औसत से 229 रन बनाए हैं.
बिहार के ये खिलाड़ी दिखा रहे प्रतिभा
इंडियन प्रीमियर लीग में बिहार के या बिहार से संबंध रखने वाले खिलाड़ियों पर गौर करें तो पृथ्वी शॉ, मुकेश कुमार दिल्ली कैपिटल्स से खेल रहे हैं. ईशान किशन लंबे समय से मुंबई इंडियंस से जुड़े हुए हैं. अब देखना है शिवम सिंह को गुजरात प्लेइंग XI में जगह देती है या उनका पूरा सीजन कुर्सी पर बैठे बैठे ही बीत जाएगा.
ये भी पढ़ें- लखनऊ के खिलाफ पंजाब में होगी ‘सिक्सर किंग’ की एंट्री, शिखर धवन इन 11 खिलाड़ियों पर खेलेंगे दांव