Shane Watson: इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीज़न शानदार तरीके से आगे बढ़ रहा है. रोजाना आपको एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे है. लेकिन इस दौरान एक बड़ा विवाद एक बार फिर से उभर कर सामने आया है. बैंगलोर और दिल्ली के बीच खेले गये मुकाबले में कोहली और गांगुली को लेकर काफी बड़ा विवाद सामने आया जब दोनों ने मैच के बाद हाथ नहीं मिलाया. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स के कोचिंग स्टाफ शेन वाटसन ने इस विवाद की असली वजह बताते हुए कोहली को दोषी ठहराया है. बता दें दोनों पूर्व कप्तानों के बीच हाथ नहीं मिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ.
Shane Watson ने बताया, कोहली थे गुस्सा
पिछले हफ्ते दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला देखने को मिला था. इस मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली को करारी शिकस्त दी थी. इस मैच के दौरान कई मौकों पर कोहली और गांगुली के बीच तकरार भी देखने को मिली थी. कैच लेने के बाद कोहली डगआउट में बैठे गांगुली को घूरते हुए नज़र आये थे इसके अलावा मैच के बाद जब खिलाडी हाथ मिला रहे थे तो सौरव गांगुली विराट कोहली को अनदेखा करके आगे बढ़ गए.
ऐसे में शेन वाटसन (Shane Watson) ने इस विवाद पर चुप्पी तोड़ते हुए इस विवाद को एक अफवाह ही बताया. उन्होंने साथ तौर पर कोहली के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,
''बहुत सारी अफवाहें हैं जिनके बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता. लेकिन यह बात साफ है कि विराट कोहली गुस्सा थे. विरोधी के तौर पर शायद आपको इस बात की जरूरत भी होती है. विराट कोहली जब गुस्सा होते हैं तो अपना बेस्ट देते हैं. इसकी वजह कुछ भी हो सकती है.''
बहुत पुराना है कोहली गांगुली विवाद
टीम इंडिया के पूर्व कप्तानों विराट कोहली और सौरव गांगुली के बीच का विवाद काफी पुराना है. साल 2021 में टी20 वर्ल्ड कप से काम के बोझ का हवाला देते हुए विराट कोहली ने टी20 कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया. इसके बाद ख़बरें सामने आई की सौरव गांगुली ने कोहली को कप्तान बने रहने की अपील की थी पर लेकिन ने वो नहीं मानी.
कोहली ने गांगुली के इस दावे को झूट बताते हुए कहा की मुझे किसी ने नहीं रोका. इसके बाद दोनों के बीच की दरार तब और बढ़ गयी जब कोहली को वनडे कप्तानी के साथ-साथ जनवरी 2022 में टेस्ट कप्तानी से भी हटा दिया था. इसके बाद रिपोर्ट्स ऐसी सामने आई की कोहली को गांगुली के साथ मनमुटाव के चलते कप्तानी से हटाया गया है.