यूपी वाला ठुमका लगाओ... LIVE मैच में कॉमेंट्री छोड़ भोजपुरी गाना गाने लगे सुरेश रैना, VIDEO जमकर हुआ वायरल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
LIVE मैच में कॉमेंट्री छोड़ भोजपुरी गाना गाने लगे Suresh Raina, VIDEO जमकर हुआ वायरल

IPL 2023: मिस्टर IPL और चिन्ना थाला के नाम से मशहूर सुरेश रैना अब इंडियन प्रीमियर लीग में पीली जर्सी में दिखाई नहीं देते हैं. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ ही सुरेश रैना (Suresh Raina) ने अब IPL से भी संन्यास ले लिया है. रैना एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें क्रिकेट फैंस अब भी खेलते हुए देखना चाहते हैं. रैना को IPL में खेलते हुए देखना तो अब संभव नहीं है लेकिन वे अपना जादु कमेंट्री ब़ॉक्स में चला रहे हैं और अपनी आवाज से फैंस का दिल जी रहे हैं. चेन्नई और लखनऊ के बीच हो रहे मैच से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है आईए देखते हैं इस वायरल वीडियो में क्या है?

कमेंट्री छोड़ गायक बने सुरेश रैना

publive-image

इंडियन प्रीमियर लीग में अधिकतर युवा कमेंटेटर हैं और उनकी कमेंट्री का अंदाज भी नया है. नए कमेंटेटर क्रिकेट के अलावा भी अपना कौशल दिखाते हैं जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं. चेन्नई और लखनऊ के बीच चल रहे मैच के दौरान एक ऐसा ही पल आया जब कमेंट्री कर रहे सुरेश रैना (Suresh Raina) गाना गाने लगे. गाना था...यूपी वाला ठुमका लगाओ. रैना ने जैसे ही ये गाना गाया सोशल मीडिया पर उनकी ये वीडियो वायरल हो गई.

यूपी से ही संबंध रखते हैं रैना

publive-image

बता दें कि सुरेश रैना (Suresh Raina) यूपी के गाजियाबाद के मुरादनगर के रहने वाले हैं. उन्होंने उत्तरप्रदेश की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेला है. लखनऊ की टीम यूपी की टीम है इस लिहाज से रैना का वहां होना इस मैच को देख रहे दोनों टीमों के प्रशंसको के लिए खास अनुभव है. रैना यूपी के हैं वहीं सालों तक चेन्नई सुपरकिंग्स के बड़े सुपरस्टारों में से एक रहे हैं. इसलिए कमेंट्री बॉक्स में उन्हें चेन्नई और लखनऊ दोनों टीमों के प्रशंसकों का प्यार मिल रहा है.

रैना का करियर

publive-image

सुरेश रैना (Suresh Raina) एक सफल खिलाड़ी रहे हैं. वे भारतीय टीम के लिए भी एक सफल मध्यक्रम बल्लेबाज होने के साथ एक उपयोगी स्पिन गेंदबाज थे और यही रुतबा उन्हें IPL में भी चेन्नई के लिए हासिल था. भारतीय टीम के लिए सुरेश रैना ने 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी 20 मैच खेल चुके हैं. टेस्ट में 768, वनडे में 5,615 और टी20 में 1605 रन बना चुके हैं. वहीं IPL में रैना ने 205 मैचों में 5,528 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- VIDEO: मैच से पहले एमएस धोनी ने दिखाई दादागिरी, कैमरामैन पर फेंकी टी शर्ट, देखने लायक था रिएक्शन

suresh raina LSG vs CSK IPL 2023