IPL 2023: ऑक्शन में दिग्गजों पर भारी पड़े यह 5 भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी, मिनटों में बन गए करोड़पति, लिस्ट में ऑटो ड्राइवर का बेटा भी शामिल

author-image
Rahil Sayed
New Update
IPL 2023: ऑक्शन में दिग्गजों पर भारी पड़े यह 5 भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी, मिनटों में बन गए करोड़पति, लिस्ट में ऑटो ड्राइवर का बेटा भी शामिल

IPL 2023: आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन का आयोजन 23 दिसंबर शुक्रवार को कोच्चि में किया गया. जिसमें कई खिलाड़ियों पर बड़ी बोलियां लगी. वहीं कुछ बड़े नाम अनसोल्ड भी रहे. हालांकि इंग्लैंड के युवा स्टार ऑलराउंडर सैम करन इस नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. उन्हें उनकी पूर्व फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रूपये की मोटी रकम देकर अपने साथ जोड़ा.

इसके अलावा आईपीएल 2023 (IPL 2023) के मिनी ऑक्शन के दौरान कई अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर भी जमकर पैसों की बारिश हुई. तो आइये ऐसे में जानते हैं 5 सबसे महंगे अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी, जिनपर नीलामी में जमकर टीमों ने खर्च की मोटी रकम.

1) शिवम मावी

Shivam Mavi

युवा तेज़ तर्रार गेंदबाज़ शिवम मावी आईपीएल 2023 (IPL 2023) के मिनी ऑक्शन के दौरान सबसे महंगे अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी रहे हैं. उन्हें पिछले साल की विजेता गुजरात टाइटंस ने 6 करोड़ रूपये की मोटी रकम देकर अपने साथ जोड़ा है.

मावी के लिए नीलामी के दौरान 4 टीमें भिड़ती हुई नज़र आई थी. सबसे पहले उनकी पूर्व फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनपर बोली लगाई थी. उसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने भी उनमें रूचि दिखाई. फिर इसके बाद गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स में अच्छी बिडिंग वॉर देखने को मिली. लेकिन अंत में बाज़ी जीटी ने मार ली. बता दें कि शिवम ने अब तक कुल 32 आईपीएल मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 8.70 की इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी करते हुए 30 विकेट झटके हैं.

2) मुकेश कुमार

Mukesh Kumar

भारतीय घरेलू क्रिकेट के अनुभवी लेफ्ट आर्म तेज़ गेंदबाज़ मुकेश कुमार नीलामी के दौरान दूसरे सबसे महंगे अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी बने हैं. उन पर भी फ्रेंचाइजियों ने जमकर पैसा लुटाया है. मुकेश के लिए ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच ज़बरदस्त बिडिंग वॉर देखने को मिली. लेकिन अंत में सबसे बड़ी बोली इस गेंदबाज़ पर दिल्ली कैपिटल्स ने लगाई और 5.50 करोड़ रूपये की मोटी रकम देकर खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ लिया.

मुकेश कुमार ने अब तक अपने करियर में कुल 23 T20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 7.20 की शानदार इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी करते हुए 25 विकेट झटके हैं. आईपीएल 2023 (IPL 2023) उनका आईपीएल का पहला सीज़न होने वाला है.

3) विव्रांत शर्मा

Vivrant Sharma

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के मिनी ऑक्शन के दौरान जम्मू कश्मीर के युवा ऑलराउंडर विव्रांत शर्मा के लिए सनराइज़र्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ज़बरदस्त बिडिंग वॉर देखने को मिली. दोनों फ्रेंचाइजियां एक के बाद एक बोली लगाते हुए नज़र आ रही थी. 20 लाख के विव्रांत शर्मा कब करोड़ों में पहुंच गए पता ही नहीं चला. हालांकि अंत में एसआरएच ने ही सबसे ज़्यादा 2 करोड़ 60 लाख की बोली लगाई और इस हरफनमौला खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया.विव्रांत शर्मा आईपीएल 2023 में अपना पहला सीज़न खेलते हुए नज़र आएंगे. इनसे टीम को काफी ज़्यादा उम्मीदें होंगी. शर्मा गेंदबाज़ी करने के साथ-साथ बल्लेबाज़ी में भी अच्छा दमखम दिखा सकते हैं.

जम्मू कश्मीर से आने वाले 23 वर्षीय हरफनमौला खिलाड़ी विव्रांत शर्मा (Vivrant Sharma) ने अब तक 2 फर्स्ट क्लास, 14 लिस्ट ए और 9 T20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने क्रमश: 76, 519 और 191 रन बनाए हैं. तीनों प्रारूप मिलाकर विव्रांत ने 1 शतक और 5 अर्धशतक भी जड़े हैं.इसके अलावा बात करें उनकी गेंदबाज़ी की तो विव्रांत शर्मा ने फर्स्ट क्लास में 1, लिस्ट ए में 8 और T20 में 6 विकेट झटके हैं. इतना ही नहीं बल्कि T20 में उनका इकॉनमी रेट 5.73 का है.

4) मयंक डागर

Mayank Dagar

आपको बता दें कि भारतीय पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग के भतीजे मयंक डागर को आईपीएल 2023 (IPL 2023) के मिनी ऑक्शन के दौरान सनराइज़र्स हैदराबाद ने 1.60 करोड़ रूपये की बोली लगाकर खरीद लिया.हालांकि राजस्थान रॉयल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच अच्छी बिडिंग वॉर देखने को मिली थी. लेकिन अंत में एसआरएच ने बाज़ी मार ली और इतने करोड़ों रूपये देकर अपने साथ जोड़ लिया. मयंक को अपने बेस प्राइस से पूरे 1.60 करोड़ रूपये ज़्यादा मिले हैं.

26 वर्षीय मयंक डागर (Mayank Dagar) ने अब तक 28 फर्स्ट क्लास, 47 लिस्ट ए और 44 T20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने क्रमश: 85, 53 और 44 विकेट झटके हैं. इतना ही नहीं बल्कि मयंक का इकॉनमी रेट भी ज़बरदस्त रहा है. उन्होंने अपने T20 करियर में 6.17 की शानदार इकॉनमी रेट से गेंदबाज़ी की है.

5) केएस भरत

KS Bharat

अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएस भरत भी आईपीएल 2023 (IPL 2023) के उन अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो काफी महंगे बिके हैं. भरत को गुजरात टाइटंस ने 1.20 करोड़ रूपये की मोटी रकम देकर अपने साथ जोड़ा है.

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच ज़बरदस्त बिडिंग वॉर देखने को मिली. सीएसके केएस भरत मी काफी ज़्यादा दिलचस्पी दिखा रही थी. लेकिन जीटी अंत तक डटी रही और उन्होंने बाज़ी मार ली. केएस भरत ने अब तक आईपीएल में कुल 10 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उन्होंने 28.4 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 199 रन बनाए हैं और 1 अर्धशतक भी जड़ा है. उनका सर्वश्रेष्ठ आईपीएल में प्रदर्शन नाबाद 78 रन रहा है.

यह भी पढ़े: ‘वो मैच विनर है लेकिन मैंने उसे…’ LSG मेंटॉर गौतम गंभीर ने बताया निकोलस पूरन पर 16 करोड़ खर्च करने का राज

ipl shivam mavi INDIAN PREMIER LEAGUE KS Bharat Mayank Dagar IPL 2023 Mukesh Kumar IPL 2023 Mini Auction Vivrant Sharma