VIDEO: चौका रोकने के चक्कर में खुद को घायल कर बैठा LSG का मैच विनर खिलाड़ी, चोटिल होकर छोड़ा मैदान तो फूटा क्रुणाल पांड्या का गुस्सा
Published - 17 May 2023, 09:03 AM

बीती रात लखनऊ और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2023 का मैच नंबर 63 लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया. आईपीएल 2023 में सभी टीमें अपना ज़ोरदार प्रदर्शन कर रही है और ठीक ऐसा ही एक कड़ा मुकाबला मुंबई और लखनऊ के बीच भी देखने को मिला. मुकाबला आखिरी ओवर तक गया लेकिन नतीजा लखनऊ के हक मे रहा. वहीं मैच के दौरान टीम के फिरकी गेंदबाज़ रवि बिश्रोई और स्वपनिल सिंह एक दूसरे से भिड़ गए. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी के साथ वायरल हो रही है.
आपस में भिड़े दोनों खिलाड़ी
इसी बीच रवि बिश्रोई और स्वपनिल सिंह ने चौका बचाने का प्रयास किया. हालांकि दोनों खिलाड़ी चौका बचाने में नाकाम साबित हुए और एक दुसरे से भिड़ गए. हालांकि इस घटना के बाद रवि बिश्रोई को थोड़ी चोट ज़रूर लगी और वह थोड़े देर के लिए अस्वस्थ महसूस करने लगे. बहराहाल लखनऊ की टीम ने इस मैच में शानदार गेंदबाज़ी और फील्डिंग का मुज़ायरा पेश किया और 5 रन से मुकाबले को अपने नाम कर लिया.
https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1658738192554532864?s=20
लखनऊ ने हासिल किया तीसरा स्थान
Tagged:
IPL 2023 LSG