VIDEO: चौका रोकने के चक्कर में खुद को घायल कर बैठा LSG का मैच विनर खिलाड़ी, चोटिल होकर छोड़ा मैदान तो फूटा क्रुणाल पांड्या का गुस्सा

Published - 17 May 2023, 09:03 AM

LSG के खिलाड़ी आपस में तक्रकत हुए घायल

बीती रात लखनऊ और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2023 का मैच नंबर 63 लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया. आईपीएल 2023 में सभी टीमें अपना ज़ोरदार प्रदर्शन कर रही है और ठीक ऐसा ही एक कड़ा मुकाबला मुंबई और लखनऊ के बीच भी देखने को मिला. मुकाबला आखिरी ओवर तक गया लेकिन नतीजा लखनऊ के हक मे रहा. वहीं मैच के दौरान टीम के फिरकी गेंदबाज़ रवि बिश्रोई और स्वपनिल सिंह एक दूसरे से भिड़ गए. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी के साथ वायरल हो रही है.

आपस में भिड़े दोनों खिलाड़ी

दरअसल इस मैच में लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 177 रन बोर्ड पर लगाए थे. जवाब में मुंबई की टीम लक्ष्य कर रही थी. मुंबई को एक अच्छी शुरुआत मिल चुकी थी. इसी बीच लखनऊ की ओर से 9वां ओवर करने के लिए कप्तान क्रुणाल पांड्या ने ज़िम्मा संभाला तभी स्ट्राइक पर मौजूद ईशान किशन ने गेंद को डीप स्कायर लेग की दिशा में मारा.

इसी बीच रवि बिश्रोई और स्वपनिल सिंह ने चौका बचाने का प्रयास किया. हालांकि दोनों खिलाड़ी चौका बचाने में नाकाम साबित हुए और एक दुसरे से भिड़ गए. हालांकि इस घटना के बाद रवि बिश्रोई को थोड़ी चोट ज़रूर लगी और वह थोड़े देर के लिए अस्वस्थ महसूस करने लगे. बहराहाल लखनऊ की टीम ने इस मैच में शानदार गेंदबाज़ी और फील्डिंग का मुज़ायरा पेश किया और 5 रन से मुकाबले को अपने नाम कर लिया.

https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1658738192554532864?s=20

लखनऊ ने हासिल किया तीसरा स्थान

बीती रात मुकाबले को अपने नाम करने के बाद क्रुणाल पांड्या की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया. लखनऊ 15 अंक के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई. प्ले ऑफ की रेस में गुजरात को छोड़कर सभी एक दूसरे के उपर निर्भर हैं. बहरहाल वायरल हो रही वीडियो की चर्चा इंटरनेट पर ज़ोरों शोरों के साथ वायरल हो रही है. लोग अपनी प्रतिक्रिया भी साझा कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: स्टोइनिस को मुंबई के खिलाफ बेईमानी करना पड़ा भारी, फिर अंपायर ने लगा दी बल्लेबाज़ कि क्लास, वायरल हुआ हेरान कर देने वाला VIDEO

Tagged:

IPL 2023 LSG