IPL 2023 में कौन जीतेगा इमर्जिंग प्‍लेयर अवॉर्ड, टॉप-5 में भारतीय बल्लेबाजों का जलवा, तो इस 1 विदेशी ने ठोकी दावेदारी

author-image
Nishant Kumar
New Update
IPL 2023 में कौन जीतेगा इमर्जिंग प्‍लेयर अवॉर्ड, टॉप-5 में भारतीय बल्लेबाजों का जलवा

IPL 2023 अब धीरे-धीरे अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है. आईपीएल के 16वें सीजन में गुरुवार 5 मई तक 46 मैच खेले जा चुके हैं। IPL 2023 में हर दिन एक से बढ़कर एक मैच देखने को मिल रहे हैं. आईपीएल के पिछले सीजन की तरह इस सीजन में भी कई युवा खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल के मंच पर अपनी छाप छोड़ी है और भविष्य में अपने देशों का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे।

आईपीएल 2023 में अब तक के टॉप-5 उभरते खिलाड़ियों की बात करें तो इस लिस्ट में 4 भारतीय युवा और एक विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। आपको बता दें कि IPL में हर साल 'इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन' अवॉर्ड दिया जाता है. यह पुरस्कार उस खिलाड़ी को दिया जाता है जो उस सीजन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता है और भविष्य में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का स्टार बनने की क्षमता रखता है।

पुरस्कार के साथ ही 20 लाख रुपये की मोटी रकम भी मिलती है। आइए एक नजर डालते हैं उन टॉप 5 खिलाड़ियों पर जो यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीत सकते हैं।

रिंकू सिंह

publive-image

रिंकू सिंह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं जो कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं। वह 2018 से आईपीएल का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के ज्यादा मौके नहीं मिले हैं। लेकिन उन्होंने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेल गए मैच के अंतिम ओवर में लगातार पांच छक्के लगाए और केकेआर की झोली में जीत डाल दी।

रिंकू सिंह आईपीएल में एक ओवर में पांच छक्के लगाने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। आईपीएल के इस सीजन में रिंकू सिंह ने अब तक 9 मैच में 54 की औसत और 151.69 के स्‍ट्राइक रेट से 270 रन बनाए हैं, जिसमें उनके 15 चौके और 19 छक्‍के शामिल हैं।

आयुष बडोनीAyush Badoni ODI photos and editorial news pictures from ESPNcricinfo Images

आयुष बडोनी दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं जो लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हैं। बडोनी आईपीएल में एलएसजी के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते हैं। वह इमर्जिंग प्‍लेयर की लिस्‍ट में चौथे नंबर पर आते है। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी आयुष बदौनी ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है।

आयुष ने कई मौको पर फंसे हुए मैच को निकालते हुए टीम को जीत दिलाई है। आयुष ने इस आईपीएल में अभी तक 10 मैच में 27.29 के औसत और 143.61 के स्‍ट्राइक रेट से 191 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्‍ले से 10 चौके और 9 छक्‍के निकले हैं। वह IPL 2023 संस्करण में इमर्जिंग प्लेयर अवार्ड जीत सकते हैं।

तिलक वर्मा

publive-image

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज तिलक वर्मा आईपीएल के पिछले सीजन में अपने हुनर की झलक दिखा चुके हैं। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ IPL 2023 के MI के शुरुआती मैच में केवल 46 गेंदों में 84 रनों की शानदार पारी खेली। आरसीबी का कोई भी गेंदबाज उस दिन वर्मा को आउट नहीं कर पाया था.

इसलिए वर्मा एमआई और भारत दोनों के लिए एक आशाजनक प्रतिभा हैं। इसी सीजन में तिलक वर्मा ने अभी तक 9 मैचों में 45.67 के औसत और 158.38 के स्‍ट्राइक रेट से 274 रन बनाए हैं। जिसमें उनके 21 और 18 छक्‍के भी शामिल हैं। 20 साल का यह बल्लेबाज आईपीएल के इस सीजन में इमर्जिंग प्लेयर का अवॉर्ड जीत सकता है।

यशस्वी जायसवालYashasvi Jaiswal: Early struggle has given me the fighting spirit | Cricket News - Times of India

राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल भारत के घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। यशस्‍वी ने इस आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। जिसके चलते वह ऑरेंज कैप की रेस में अभी तक दूसरे नंबर पर हैं। जायसवाल के ने इस आईपीएल सीजन में अभी तक कुल 9 मैच खेले हैं और 47.56 के औसत से 428 रन 159.70 के जबरदस्‍त स्‍ट्राइक रेट से बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्‍ले से 56 चौके और 18 छक्‍के भी निकले हैं।बाएं हाथ का यह बल्लेबाज आईपीएल 2023 में इमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड का प्रबल दावेदार होगा।

हैरी ब्रूक

publive-imageआईपीएल 2023 में पहला शतक जड़ने वाले हैरी ब्रूक भी इस लिस्ट में शामिल हैं. ब्रूक इस सूची में शामिल होने वाले एकमात्र विदेशी खिलाड़ी हैं। भले ही ब्रूक की टीम इंडियन प्रीमियर लीग की पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है, लेकिन उनके शानदार प्रदर्शन ने सभी को प्रभावित किया है। आईपीएल के इस सीजन में हैरी ब्रूक ने अब तक कुल 8 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23.29 की औसत और 125.38 की स्ट्राइक रेट से 163 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 21 चौके और 3 छक्के निकले हैं

ayush badoni yashasvi jaiswal Tilak Verma IPL 2023 Harry Brook CRICKET NEWS IN HINDI