IPL फ्रेंचाइजियों को खुश करने के लिए न्यूजीलैंड बोर्ड ने चली बड़ी चाल, सीरीज की परवाह ना करते हुए सुनाया ऐसा फैसला

author-image
Lokesh Sharma
New Update
IPL 2023: फ्रेंचाइजियों को खुश करने के लिए न्यूजीलैंड बोर्ड ने चली बड़ी चाल, सीरीज की परवाह ना करते हुए सुनाया ऐसा फैसला

IPL 2023: विश्व की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का आगाज इस महीने यानी 31 मार्च से होने वाली है। इस लीग का पहला मुकाबला गत विजेता गुजरात टाइटंस और चार बार की चैम्पियन चैन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाला है। इस मैच को देखने के लिए दुनियाभर के क्रिकेट फैंन उत्साहित है। वहीं भारत की बात करे तो फैंस महेंद्र सिंह धोनी को दोबारा से मैदान पर बल्लेबाजी और कप्तानी करते हुए देखने के लिए एक्साइटेड है। ऐसे में भारतीय फैंस और फ्रेन्चाईजी के लिए कीवी बोर्ड एक खुशखबरी लेकर आया है। जिसे जान कर आईपीएल का मजा दोगुना होने वाला है। आईए जानते है इस खुशी के बारे में इस लेख के जरिए।

IPL 2023: कीवी बोर्ड ने सुनाई आईपीएल फ्रेन्चाईजी के लिए खुशखबरी

IPL 2023: फ्रेंचाइजी ने इन खिलाड़ियों को रिलीज करके दिखाई समझदारी, टीम को मिल सकता है बड़ा फायदा

आईपीएल की शुरूआत में केवल 17 दिन शेष है। इससे पहले संशय बना हुआ था कि कीवी टीम के सभी खिलाड़ी अगर 3 मैचो की वनडे और इतने ही मैचो की टी20 सीरीज खेलेंगी तो केन विलियमसन जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस आईपीएल (IPL 2023) में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। ऐसे में न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक फैसला सुनाया है। जिसने सभी आईपीएल फ्रेन्चाइजियों के चेहरो पर खुशी ला दी है।

दरअसल, "न्यूजीलैंड बोर्ड ने पुष्टि की है कि खिलाड़ियों को आईपीएल के लिए रिलीज किया जाएगा, भले ही कीवी प्लेयर्स को श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैचो की सीरीज से बाहर होना पड़े" ऐसे में कीवी बोर्ड इस सीरीज में अपने युवा खिलाड़ियों को लंकाई टीम के खिलाफ उतार सकती है।

IPL 2023: 31 मार्च से होगा महाकुंभ का आगाज

IPL 2023 Schedule: आईपीएल 2023 का जारी हुआ शेड्यूल, 31 मार्च को पहले मैच में भिड़ेंगे धोनी-हार्दिक | ipl-schedule-2023-time-table-indian-premier-league-match-venue-update-csk-mi-rcb-hardik ...

आईपीएल सीजन-16 इस साल और भी ज्यादा रोमांचक होने वाला है। क्योंकि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस साल अपना आखिरी आईपीएल सीजन खेल रहे है। वहीं इस बारी सीएसके फैंस के अंदर धोनी को देखने की उत्सुकता इतनी हो गई है कि अभी से सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर अलग-अलग तरह से अपना प्यार जता रहे है। वहीं इस लीग की शुरूआत हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुतरात टाइटंस और धोनी की अगुवाई वाली सीएसके मैच से होने वाली है। यह महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएंगा। जिसके लिए सारी तैयारिया की जा चुकी है।

यह भी पढ़े:  जेमिमा ने जान जोखिम में डाल पकड़ा WPL का हैरतअंगेज कैच, मुँह के बल गिर जमीन से 2 इंच ऊपर पकड़ी गेंद

MS Dhoni GT vs CSK IPL 2023 Newzealand Cricket Board NZ vs SL