IPL 2023: यह 3 भारतीय खिलाड़ी थे SRH के कप्तान बनने के हकदार, फिर भी फ्रेंचाईजी ने विदेशी पर खेला दांव

author-image
Lokesh Sharma
New Update
IPL 2023: यह 3 खिलाड़ी थे SRH के कप्तान बनने के असली हकदार

विश्व की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) की शुरूआत अगले महीने यानी 31 मार्च से होने जा रही है। इस लीग का पहला मुकाबला पिछले सीजन गत विजेता गुजरात टाइटंस और 4 बार की चैम्पियन टीम चैन्नई सुपर किंग्स के होने वाला है। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को लेकर फैंस का उत्साह देखते ही बन रहा है।

लेकिन, इससे पहले आईपीएल की फ्रेन्चाजियों ने अपने-अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। वहीं सनराईजर्स हैदराबाद (SRH) ने साउथ अफ्रीकी टीम के विस्फोटक बल्लेबाज और SA20 लीग में टीम को चैम्पियन बनाने वाले खिलाड़ी ऐडन माक्रम को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है। हालांकि, उनकी जगह तीन भारतीय खिलाड़ी ऐसे भी थे जो कप्तानी के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। जिन्हें कप्तानी नहीं सौप कर टीम मैनेजमेंट ने अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारी है।

भुवनेश्वर कुमार

IPL 2022: Bhuvneshwar Kumar eight wickets away from joining elite club | Cricket - Hindustan Times

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार गेंद को पिच के दोनों तरफ स्विंग कराने के लिए जाने जाते है। वह आईपीएल में सनराईजर्स हैदराबाद (SRH) की तरफ से खेलते है। वहीं वह इस टीम के सबसे सीनियर गेंदबाज भी है। क्रिकेट के नजरिए से देखे तो उन्हें खेल का बहुत अनुभव है।

उन्होंने आईपीएल में कुल 146 मुकाबले खेल है। इस दौरान भुवि ने 7.30 की शानदार इकॉनोमी रेट से कुल 154 विकेट चटकाए है। वह इस टीम के बेहतरीन गेंदबाज भी नहीं बल्कि उम्र में काफी ज्यादा बड़े है। हालंकि, उन्हें कप्तान नहीं बनाकर टीम मैनेजमेंट ने विदेशी खिलाड़ी पर विश्वास जताया है। गौरतलब है कि भुवि बहुत लंबे समय से हैदराबाद का प्रतिनिधित्व कर रहे है।

मयंक अग्रवाल

Mayank Agarwal Wiki, (Cricketer) Biography, Wikipedia, Stats, Records

आईपीएल सीजन-16 में हैदराबाद (SRH) की फ्रेन्चाईजी ने उन्हें 8.25 करोड़ रूपये की मोटी रकम खर्च टीम में शामिल किया है। इससे पहले वह 2018 से 2022 तक पंजाब किंग्स की टीम में खेला करते थे। लेकिन मिनी ऑक्शन से पहले उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया था। वह पिछले साल केएल राहुल की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी भी कर रहे थे। हालांकि, उनकी कप्तानी में टीम क्वालीफाई नहीं कर सकी थी।

लेकिन, जैसे ही हैदराबाद (SRH) ने इस खिलाड़ी को खरीदा सभी को लग कहा था कि डेविड वॉर्नर- केन विलियमसन की जगह टीम का नया कप्तान ढूंढ लिया है। हालांकि, मारक्रम को कप्तानी देने के एक फैसले ने हर किसी को चौका कर रख दिया है। मयंक कप्तानी की रेस में सबसे आगे माने जा रहे थे। मयंक ने आईपीएल में कुल 107 पारियों में 134.4 के शानदार स्टाइक रेट से 2327 रन बनाए है।

वॉशिंगटन सुंदर

Washington Sundar's fiery 40(14)

बायें हाथ के हरफनमौला खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर इस साल आईपीएल सीजन-16 में हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले है। हैदराबाद ने इस सीजन के लिए टीम में रिटेन किया है। वह 2017 के बाद से हैदराबाद (SRH) की टीम में लगातार खेलते दिखाई दे रहे है। उन्होंने पिछले साल 2022 में बल्ले और गेंदो दोनों से तबाही मचा कर रख दी थी।

लेकिन, वह अपनी टीम को खिताबी जीत दिलाने में विफल रहे थे। ऐसे में कप्तानी की रेस में उनका नाम भी माना जा रहा था। लेकिन, मारक्रम ने इस सीजन के लिए बाजी मार ली है। सुंदर ने आईपीएल में कुल 51 मुकाबलो की 49 पारियों में कुल 33 विकेट चटकाए है। इस दौरान उनका इकॉनोमी रेट 7.22 का रहा था।

यह भी पढ़े: ‘मुझे उन्होंने ही कप्तान बनाया….’ कोहली ने पहली बार बताया उस ख़ास शख्स का नाम, जिसने धोनी से छीन विराट को सौपी कप्तानी

bhuvneshwar kumar SRH Washington Sunder mayank aggarwal