IPL 2023: “धोनी मेरे पास आए और कहा…..” जीत के बाद तुषार देशपांडे ने किया बड़ा खुलासा, धोनी की इस बात से जोश में आए गेंदबाज RCB पर पड़े भारी

Published - 18 Apr 2023, 07:50 AM

जीत के बाद तुषार देशपांडे ने किया बड़ा खुलासा, धोनी की इस बात से जोश में आए गेंदबाज RCB पर पड़े भारी

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग का 24 वां मैच बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम मेंं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच खेला गया. उम्मीद के मुताबिक इस मुकाबले में खूब रन बने और स्टेडियम में बैठे दर्शकों और टेलीविजन से चिपके करोड़ों फैंस को छक्कों और चौकों की बरसात खूब देखने को मिली और उनका पैसा और समय काफी वसूल और मनोरंजक रहा. अपने होम ग्राउंड में बैंगलोर ने शानदार खेल दिखाया लेकिन मैच चेन्नई के पक्ष में रहा. मैच के बाद सीएसके के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) ने महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को लेकर बड़ी बात कही.

अब योजनाओं के क्रियान्वयन की बारी

सीएसके के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) ने कहा, 'चिन्नास्वामी स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए काफी लकी है इसका अंदाजा हमें था. स्टेडियम की बाउंड्री काफी छोटी है जिसकी वजह से बल्लेबाजों के लिए बड़े शॉट लगाना आसान होता है. हम जब गेंदबाजी के लिए आए तब कप्तान धोनी (MS Dhoni) ने कहा था कि प्लानिंग पर बहुत बात हो चुकी है अब समय उसके क्रियान्वयन का है, और हम सबने जो रणनीति बनी थी उसी के मुताबिक गेंदबाजी की और परिणाम हमारे पक्ष में रहा.'

देशपांडे ने झटके 3 विकेट

महेंद्र सिंह धोनी तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) को लगातार मौका दे रहे हैं और तुषार अपने कप्तान के भरोसे पर खड़ा भी उतर रहे हैं. मैच में तुषार थोड़े महंगे जरुर रहे और 4 ओवरों में 45 रन दे बैठे लेकिन उन्होंने महिपाल लोमोर के साथ साथ महत्वपूर्ण समय में दिनेश कार्तिक और वायने पॉर्नेल को आउट किया.

ऐसा रहा मैच का हाल

बात अगर मैच की करें तो बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने मैच जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. चेन्नई ने पहले खेलते हुए डेवन कॉन्वे के 83 और शिवम दूबे के 52 रन की मदद से 6 विकेट पर 226 रन बनाए थे. फाफ डु प्लेसिस के 62 और मैक्सवेल के 76 रनों की पारी के बावजूद बैंगलोर 20 ओवर में 8 विकेट पर 218 रन बना सकी और मैच 8 रन से हार गई.

ये भी पढ़ें- IPL 2023: लखनऊ – चेन्नई के बीच होने वाले दूसरे मैच की तारीख में हुआ बदलाव, बड़ी वजह के चलते अब इस दिन खेला जायगा मुकाबला

Tagged:

MS Dhoni IPL 2023 Tushar Deshpande RCB vs CSK