IPL के इतिहास में इन 5 खिलाड़ियों ने किए हैं सबसे ज्यादा RUN-OUT, विराट-धोनी में यह खिलाड़ी है आगे

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2023: IPL इतिहास में इन 5 खिलाड़ियों ने किए हैं सबसे ज्यादा RUN-OUT, विराट-धोनी में यह खिलाड़ी है आगे

IPL 2023: IPL का 16 वां सीजन शुरु होने को है. सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने खिताबी जीत के लिए तैयारी शुरु कर दी है और अपनी अपनी टीम के खिलाड़ियों के लिए प्रैक्टिस सेशन की शुरुआत भी कर दी है. IPL को क्रिकेट का स्टैंडर्ड बदलने वाली लीग के रुप में जाना जाता है. इस लीग में सिर्फ बल्लेबाजी या गेंदबाजी ही नहीं बल्कि फिल्डिंग का बी एक अलग और हाई लेवल देखने को मिलता है. अबतक आइपीएल के 15 सीजन खेले गए हैं. आईए आपको बताते हैं कि IPL में सबसे ज्यादा रन आउट करने वाले 5 खिलाड़ी (5 Players with most run outs in IPL history) कौन-कौन हैं.

रविंद्र जडेजा

IPL 2022: The big question surrounding Ravindra Jadeja replacing MS Dhoni as CSK captain

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) दुनिया के टॉप ऑलराउंडर्स में से एक हैं. वे अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के साथ साथ अपनी बेहतरीन फिल्डिंग के लिए भी जाने जाते हैं. जडेजा का खौफ इतना है कि अगर उनके सामने गेंद हो तो कोई भी बल्लेबाज रन लेने से डरता है. जडेजा ने IPL में सबसे ज्यादा रन आउट करने वाले खिलाड़ी हैं. चेन्नई की ओर से IPL में खेलने वाले जडेजा ने अपने IPL करियर में कुल 210 मैच खेले हैं इसमें उन्होंने सर्वाधिक 23 बार खिलाड़ियों को रन आउट किया है. 23 रन आउट के अलावा जडेजा के नाम IPL में 2502 रन, 132 विकेट और 88 कैच दर्ज हैं

महेंद्र सिंह धोनी

IPL 2021 Final: MS Dhoni becomes first player to captain 300 T20 matches | Sports News,The Indian Express

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और IPL में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करने वाले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) इस लीग में सबसे ज्यादा रन आउट करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. धोनी ने 21 खिलाड़ियों को इस लीग में रन आउट किया है. एक विकेटकीपर द्वारा इतने रन आउट किया जाना किसी भी टीम की सफलता का बड़ा कारण है. धोनी ने IPL में कुल 234 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 4,978 रन बनाने के अलावा 135 कैच लिए हैं साथ ही 39 स्टंपिंग भी की है. IPL 2023 धोनी के करियर का आखिरी IPL हो सकता है.

विराट कोहली

IPL 2021: Virat Kohli to reach Chennai on April 1, set to undergo quarantine

IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की लंबे समय तक कप्तानी करने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम न सिर्फ इस लीग के सबसे सफल बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल है बल्कि वे सबसे सेफ फिल्डर्स में से एक माने जाते हैं. अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा सजग रहने वाले कोहली ने IPL में कुल 19 खिलाड़ियों को रन आउट किया है और वे सर्वाधिक रन आउट करने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं. कोहली ने IPL में कुल 223 मैच खेले हैं जिसमें 5 शतक और 44 अर्धशतक लगाते हुए 6624 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 94 कैच भी लपके हैं.

मनीष पांडे

IPL 2022 mega auction: Manish Pandey picked by Lucknow, Devdutt Padikkal sold to Rajasthan Royals

मनीष पांडे (Manish Pandey) का IPL का पिछला कुछ सीजन अच्छा नहीं गया है. बावजूद इसके हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि मनीष पांडे IPL में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं. पांडे ने 160 IPL मैचों में 1 शतक और 21 अर्धशतक जड़ते हुए 3648 रन बनाए हैं. मनीष पांडे एक बेहतरीन फिल्डर हैं उन्होंने इस लीग में 79 कैच पकड़े हैं साथ ही 16 रन आउट किए हैं. रन आउट करने के मामले में पांडे IPL की ओवर ऑल लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. IPL 2023 में मनीष पांडे दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलते नजर आएंगे.

सुरेश रैना

Suresh Raina becomes first fielder to take 100 IPL catches - Sportstar

सुरेश रैना (Suresh Raina) को मिस्टर IPL कहा जाता है. रैना को एक बेहतरीन बल्लेबाज और उपयोगी स्पिन गेंदबाज के साथ साथ एक बेहतरीन फिल्डर माना जाता है. रैना ने IPL में 16 खिलाड़ियों को रनआउट किया है और टॉप लिस्ट में 5 वें स्थान पर हैं. IPL से संन्यास ले चुके रैना ने 205 मैचों में 5528 रन बनाए हैं. इसमें 1 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं. रैना के नाम इस लीग में 108 कैच भी हैं. IPL से संन्यास के बाद रैना टी-10 लीग में हाथ आजमा रहे हैं. हाल में उन्हें अबूधाबी टी-10 लीग में खेलते हुए देखा गया था.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS: केएल राहुल के बाद इन दो बल्लेबाजों की जगह पर भी मंडराया खतरा, अगले मैच की प्लेइंग XI से होंगे बाहर

Virat Kohli MS Dhoni ipl suresh raina manish pandey ravindra jadeja IPL 2023