IPL 2023: 'मिनी ऑक्शन' के लिए MI से लेकर SRH तक... जानिए किस टीम के पास बचा है कितना पर्स

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
IPL 2023 All Team Remaining Purse Value

IPL 2023: टी20 वर्ल्ड कप 2022  के खत्म होने के बाद एक बार फिर टी20 क्रिकेट के सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन को लेकर बाजार गर्म हो चुका है. सभी फ्रेंचाइजी आगामी सीज़न में खिताबी जीत हासिल करने के लिए रणनीति बना रही है और इस क्रम में सबसे पहले मिनी ऑक्शन से पहले टीमों ने अपने कुछ खिलाड़ियों को रिटेन किया है वही पर कुछ को टीम से बाहर का रास्ता भी दिखा दिया है.

15 नवम्बर तक की समय सीमा से पहले टीमों से अपनी प्लयेर लिस्ट आईपीएल काउंसिल को भेज दी है ताकि ऑक्शन में एक बार फिर से नए नामों पर बोली लगाकर टीम को और मजबूत किया जा सके. तो चलिए एक बार नज़र डालते है टीमों के शेष खिलाड़ी खरीदने के लिए बचे हुई रकम पर...

पंजाब किंग्स

IPL 2023

आगामी आईपीएल 2023 (IPL 2023) से पहले मिनी ऑक्शन में सबसे ज्यादा पर्स वाली टीमों में से एक के तौर पर पिछले साल की तरह इस साल भी पंजाब की टीम जाएगी. प्रीती जिंटा की स्वमित्व वाली पंजाब किंग्स के पर्स में पिछले साल मेगा ऑक्शन के बाद 3.45 करोड़ रुपए बचे हुए थे. अब खिलाड़ियों को ट्रेड और रिटेन करने के बाद पंजाब के पर्स में 32.20 करोड़ रुपए शेष है. उन्हें ऑक्शन में 9 खिलाड़ी खरीदने है जिसमें तीन विदेशी खिलाड़ी शामिल हों सकते है.

चेन्नई सुपर किंग्स

publive-image

आगामी आईपीएल 2023 (IPL 2023) से पहले मिनी ऑक्शन में चेन्नई की टीम ने कई बड़े नामो को रिटेन करने के साथ- साथ ब्रावो सहित कई खिलाड़ियों को रिलीज़ भी किया है. श्रीनिवासन की स्वामित्व वाली चेन्नई के पर्स में पिछले साल मेगा ऑक्शन के बाद 2.95 करोड़ रुपए बचे हुए थे. अब खिलाड़ियों को ट्रेड और रिटेन करने के बाद पंजाब के पर्स में 20.45 करोड़ रुपए शेष है. उन्हें ऑक्शन में 7 खिलाड़ी खरीदने है जिसमें दो विदेशी खिलाड़ी शामिल हों सकते है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

publive-image

आईपीएल 2023 (IPL 2023) से पहले मिनी ऑक्शन में बैंगलोर  की टीम काफी कम पर्स के साथ शामिल होने वाली है. अपनी पहली ट्राफी की तलाश में बैंगलोर एक बार फिर से अपने कई खिलाड़ियों को टीम के साथ जोड़े रखा है. पिछले साल मेगा ऑक्शन के बाद 1.55 करोड़ रुपए बचे हुए थे. अब खिलाड़ियों को ट्रेड और रिटेन करने के बाद पंजाब के पर्स में 8.75 करोड़ रुपए शेष है. उन्हें ऑक्शन में 7 खिलाड़ी खरीदने है जिसमें दो विदेशी खिलाड़ी शामिल हों सकते है.

राजस्थान रॉयल्स

publive-image

पिछले साल आईपीएल में फाइनल तक पहुंचकर हार झलने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम ने कोई भी बड़ा नाम रिलीज़ नहीं किया है. टीम इस ऑक्शन में मुख्य रूप से एक आलराउंडर की तलाश में दिखाई देगी. ऐसे में राजस्थान के पर्स में पिछले साल मेगा ऑक्शन के बाद 95 लाख रुपए बचे हुए थे. अब खिलाड़ियों को ट्रेड और रिटेन करने के बाद पंजाब के पर्स में 13.2 करोड़ रुपए शेष है. उन्हें ऑक्शन में 9 खिलाड़ी खरीदने है जिसमें चार विदेशी खिलाड़ी शामिल हों सकते है.

कोलकाता नाईट राइडर्स

publive-image

आगामी आईपीएल 2023 (IPL 2023) से पहले मिनी ऑक्शन में सबसे ज्यादा रिलीज़ करने वाली टीम कोलकाता नाईट राइडर्स है. पर ट्रेड विंडो से खिलाड़ियों को टीम से जोड़ने वाली केकेआर का बटुआ इस ऑक्शन में सबसे कम रहने वाला है. शाहरुख़ खान की स्वमित्व वाली कोलकाता के पर्स में पिछले साल मेगा ऑक्शन के बाद 45 लाख रुपए बचे हुए थे. अब खिलाड़ियों को ट्रेड और रिटेन करने के बाद पंजाब के पर्स में 7.05 करोड़ रुपए शेष है. उन्हें ऑक्शन में 11 खिलाड़ी खरीदने है जिसमें 3 विदेशी खिलाड़ी शामिल हों सकते है.

गुजरात टाइटन्स

gujrat titans

आईपीएल 2022 में अपने पहले ही सीज़न में शानदार जीत दर्ज करने वाली गुजरात की टीम ने भी इस ऑक्शन से पहले कुछ खिलाड़ियों को टीम नसे बाहर का रास्ता दिखाया है. सीवीसी कैपिटल्स की स्वमित्व वाली गुजरात के पर्स में पिछले साल मेगा ऑक्शन के बाद 15 लाख रुपए बचे हुए थे. अब खिलाड़ियों को ट्रेड और रिटेन करने के बाद पंजाब के पर्स में 19.25 करोड़ रुपए शेष है. उन्हें ऑक्शन में 7 खिलाड़ी खरीदने है जिसमें तीन विदेशी खिलाड़ी शामिल हों सकते है.

मुंबई इंडियन्स

MI IPL 2022

पिछले साल अपने सबसे निराशाजनक प्रदर्शन के बार मुंबई इंडियन्स की टीम ने आगामी आईपीएल 2023 में खिताबी जीत के लिए कमर कास ली है. टीम ने कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया है जिसमें कीरोन पोलार्ड एक बड़ा नाम है. ऐसे में रिलायंस ग्रुप की स्वमित्व वाली मुंबई इंडियन्स किंग्स के पर्स में पिछले साल मेगा ऑक्शन के बाद 10 लाख रुपए बचे हुए थे. अब खिलाड़ियों को ट्रेड और रिटेन करने के बाद पंजाब के पर्स में 20.55 करोड़ रुपए शेष है. उन्हें ऑक्शन में 9 खिलाड़ी खरीदने है जिसमें तीन विदेशी खिलाड़ी शामिल हों सकते है.

सनराइजर्स हैदराबाद

IPL 2022

आईपीएल 2022 में खराब प्रदर्शन के बाद पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर सफर खत्म करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछली हार की जिम्मेदारी देते हुए कप्तान केन विलियमसन को ही रिलीज़ कर दिया है. इसके अलावा टीम ने कई और नामों को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया है. सनराइजर्स हैदराबाद के पर्स में पिछले साल मेगा ऑक्शन के बाद 10 लाख रुपए बचे हुए थे. अब खिलाड़ियों को ट्रेड और रिटेन करने के बाद पंजाब के पर्स में 42.25 करोड़ रुपए शेष है. उन्हें ऑक्शन में 13 खिलाड़ी खरीदने है जिसमें 4 विदेशी खिलाड़ी शामिल हों सकते है.

दिल्ली कैपिटल्स

publive-image

ऋषभ पंत जैसे युवा कप्तान के कन्धों पर कप्तानी के भार के साथ दिल्ली कैपिटल्स एक बार फिर से आईपीएल 2023 में जीत का दम भरती हुई दिखाई दे रही है. दिल्ली  के पर्स में पिछले साल मेगा ऑक्शन के बाद 10 लाख रुपए बचे हुए थे. अब खिलाड़ियों को ट्रेड और रिटेन करने के बाद पंजाब के पर्स में 19.45 करोड़ रुपए शेष है. उन्हें ऑक्शन में 5 खिलाड़ी खरीदने है जिसमें दो विदेशी खिलाड़ी शामिल हों सकते है.

लखनऊ सुपर जायंटन्स

Lucknow Super Giants IPL 2023: Lucknow Super Giants

अपने पहले ही सीज़न में नॉकआउट स्टेज में जगह बनाते हुए पॉइंट्स टेबल में नंबर चार पायदान पर अपना सफ़र खत्म किया. संजीव गोयंका की स्वमित्व वाली लखनऊ सुपर जायंटन्स के पर्स में पिछले साल मेगा ऑक्शन के बाद कुछ भी राशी बची नहीं थी. अब खिलाड़ियों को ट्रेड और रिटेन करने के बाद पंजाब के पर्स में 23.35 करोड़ रुपए शेष है. उन्हें ऑक्शन में 10 खिलाड़ी खरीदने है जिसमें 3 विदेशी खिलाड़ी शामिल हों सकते है.

csk RCB kkr mi dc LSG IPL 2023