ऑस्ट्रेलिया में इस समय टी20 विश्व कप 2022 का खुमार फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. वहीं दूसरी तरफ भारत में IPL 2023 की तैयारियां जोरो-शोरो से जारी है. वहीं आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजियों को उन खिलाड़ियों की सूची बीसीसीआई को सौंपनी है, जिन खिलाड़ियों को उन्हें रिटेन करना है. ऐसे में कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता देखने पड़ सकता है. ऐसे में IPL फ्रेंचाइजियों की नजरें उन खिलाड़ियों पर होंगी जो इस समय विश्व कप में बल्ले से धमाल मचा रहे हैं.
टी20 वर्ल्ड कप में केवल वर्ल्ड चैम्पियन्स टीम ही नहीं बल्कि कमजोर मानी जाने वाली जिम्बाब्वे, आयरलैंड, नीदरलैंड्स जैसे टीम के खिलाड़ी भी ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2022 में अपने प्रदर्शन का लोहा मनवा रहे हैं. ऐसे में इस बार टीमों की नजर इन टीमों के खिलाड़ियों पर रहने वाली है. ऐसे में हम आपको उन 4 प्लेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनका आगमी IPL के ऑक्शन में बोलबाल देखने को मिल सकता है.
1. ब्लेसिंग मुजारबानी
जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजारबानी (Blessing Muzarabani) ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है. मुजारबानी ने इस पूरे टूर्नामेंट में उनके नाम 7 मैचों में कुल 11 विकेट हैं और इसी के साथ फिलहाल वो दूसरे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बने हैं
2. सिकंदर रजा
जिम्बाब्वे के स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने कातिलाना गेंदबाजी और धमाकेदार बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने प्रदर्शन के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी है. बता दें कि रजा ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के क्वालीफायर राउंड में बल्ले और गेंद दोनों से ही कमाल दिखाया. उन्होंने क्वालीफायर राउमड में अपने तीन मुकाबलों में बल्लेबाजी करते हुए 82 (48), 14(8), 40(23) रन तो वहीं गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाये.
जबकिसुपर-12 के मुकाबलों में वो बल्ले से कुछ खास कमाल दिखाने में तो कामयाब नहीं हो पाये लोकिन गेंद से उन्होंने 4 मैचों की 3 पारियों में 4 विकेट चटका चुके हैं। आईपीएल फ्रेंचाइजी की निगाहें सिकंदर रजा पर हो सकती है. क्योंकि इस खिलाड़ी में काबिलयत है कि वो अपने दम पर मैच का पासा पलट सकता है. ऐसे में IPL में सिकंदर रजा को खरीदने में फ्रेंचाइंडियों में खरीदने में होड़ मच सकती है.
3. बेस डी लीड
नीदरलैंड्स के बल्लेबाज बेस डी लीड (Bas de Leede) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में एक ऑलराउंडर के तौर पर शानदार प्रदर्शन किया है. लीड बल्ले के शाट्स लगाने के साथ-साथ गेंदबाजी में विकेट चकाने का माद्दा भी रखते हैं. इस बात अंदाजा उनके शानदार प्रदर्शन से लगाया जा सकता है. क्योंकि उन्होंने क्वालीफायर राउंड में उन्होंने 3 मुकाबलों में 7 तो सुपर-12 में 4 विकेट लेने में कामयाब रहे.
हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ हारिस रउफ की बाउंसर का शिकार हो गए. इस दौरान आख के नीचे गंभीर चोट आई थी. उसके बावजूद भी उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद किया जा रहा है ऐसे में IPL की फ्रेंचाइजी उन पर करोड़ों की बोली लगा इस धाकड़ खिलाड़ी को अपने पाले में शामिल करना चाहेंगी.
4. राइली रूसो
साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश मुकाबले में राइली रूसो (Rilee Rossouw) ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) में शानदार शतक लगाया था. उन्होंने इस मुकाबले में महज 56 गेंदों में ही 109 रन जड़े थे. जिसमें 7 चौके और 8 छक्के शामिल थे. वो इस प्रारूम में धुआंधार बल्लेबाजी में कारगर साबित होते हैं.
ऐसे में जो भी टीम IPL में राइली को खरीदती है तो उनकी बल्लेबाजी में गहराई बढ़ सकती है. बता दें कि उन्होंने T20I में 25 मैच खेले है. जिसमें 674 रन बनाए हैं. ऐसे में दिलचस्प बात यह कि उनका स्ट्राइक रेट 150 के पार है. जो किसी टीम के खेमें खलबली मचा सकता है. ऐसे में IPL की फ्रेंचाइजी उन पर जमकर पैसा लुटाकते हुए नजर आ सकती है.