"वो सिर्फ अपने रिकॉर्ड की चिंता करता है", 491 विकेट लेने वाले दिग्गज ने विराट कोहली को कहा 'सेल्फिश', बताई इसकी बड़ी वजह

author-image
Pankaj Kumar
New Update
"वो सिर्फ अपने रिकॉर्ड की चिंता करता है", 491 विकेट लेने वाले दिग्गज ने विराट कोहली को कहा 'सेल्फिश', बताई इसकी बड़ी वजह

Virat Kohli: 10 अप्रैल की शाम को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच जोरदार और रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस हाई स्कोरिंग मैच से कई कहानियां निकल कर आई हैं जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है. जैसे गौतम गंभीर और विराट कोहली की मुलाकात, गंभीर द्वारा बैंगलोर की जनता को चुप रहने का इशारा करना और लखनऊ की जीत के बाद आवेश खान का हेलमेट पटकना आदि. अब एक और खबर चर्चा में है और ये विराट कोहली (Virat Kohli) से जुड़ी हुई है.

साइमन डूल ने की विराट की आलोचना

IPL 2023: Simon Doull criticized Virat Kohli For his slow ining against LSG

विराट कोहली (Virat Kohli) IPL 2023 में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और लखनऊ के खिलाफ भी उन्होंने 44 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 61 रन की पारी खेली. फैंस तो कोहली की इस पारी से काफी खुश हैं लेकिन न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा वक्त के मशहूर कमेंटेटर साइमन डूल (Simon Doull) ने विराट की इस पारी की आलोचना की और इसे धीमी पारी बताते हुए निजी रिकॉर्ड्स के लिए खेली गई पारी बताया.

क्या कहा साइमन डूल ने?

IPL 2023: Simon Doull criticized Virat Kohli For his slow ining against LSG

साइमन डूल (Simon Doull) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की 61 रनों की पारी को निजी हित के लिए खेली पारी करार दिया. डूल ने कहा, 'कोहली अपनी पारी के दौरान 25 गेंदों में 42 रन बना चुके थे. और वे एक हाईस्पीड ट्रेन की तरह चल रहे थे लेकिन अगले 8 रन बनाने यानि अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए उन्होंने 10 गेंदे खेली. ऐसा लग रहा था जैसे वो अपने रिक़ॉर्ड के लिए चिंतित हों. मुझे नहीं लगता खेल के इस स्तर पर आपको ऐसा खेलना चाहिए. खासकर, तब जब आपके पास विकेट बचे हों.' डूल का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल है.

बाबर की भी कर चुके आलोचना

 Simon Doull had also criticized Babar Azam after his century in PSL 2023 against QG

IPL से पहले साइमन डूल (Simon Doull) पाकिस्तान सुपर लीग यानि PSL में कमेंट्री कर रहे थे. 8 मार्च को बाबर आजम ने क्वेटा ग्लेडिएटर्स के खिलाफ तूफानी अर्धशतक जड़ा था और 65 गेंदों पर 115 रनों की पारी खेली थी. बाबर की इस पारी के बावजूद डूल ने उनकी आलोचना की थी और कहा था कि, '94 से 100 तक पहुँचने में बाबर ने 7 गेंदे खेली. वे फुलटॉस गेंद को भी सुरक्षित खेल रहे थे ताकि आउट न हो. वे शतक बनाने के लिए ऐसा कर रहे थे. टीम से पहले खुद के रिक़ॉर्ड देख रहे थे. शतक बनाने के बाद अगले 15 रन उन्होंने 5 गेंदों में बनाए.' इस बयान के बाद डूल को मिली जुली प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा था.

ये भी पढे़ं- BCCI ने की भारतीय क्रिकेट के नए शेड्यूल की घोषणा, 9 महीने में खेले जाएंगे 1846 मैच, यहां देखिए पूरी लिस्ट

Virat Kohli Simon Doull RCB vs LSG IPL 2023