बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) धमाकेदार बल्लेबाज और कातिलाना गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. दरअसल पहले शाकिब आईपीएल 2022 में टेस्ट सीरीज के बिजी शेड्यूल चलते हिस्सा नहीं ले पाए थे.
लेकिन इस बार उन्होंने 16वें सीजन के लिए अपना नाम रजिटर्ड कराया. जिसके बाद फ्रेंचाइजियों ने इस खिलाड़ी मिनी ऑक्शन में बोली देखने को मिली. वहीं शाकिब अल हसन को मिनी ऑक्शन के पहले राउंड में एक भी खरीदार नहीं मिल पाया है. जबकि उनका बेस प्राइज 1.5 करोड़ था.
Shakib Al Hasan की आईपीएल में हई वापसी
बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) फिरकी का जादू का जादू दिखाने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इस बार आईपीएल 2023 में खेलने की ख्वाहिश पूरी नहीं हो पाई है. बता दें कि कोच्ची में चल रहे मिनी ऑक्शन में उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला है. शाकिब अल हसन अनसोल्ड रह गए हैं.
शाकिब किसी भी टीम के लिए स्पिन गेंदबाज के रूप में अच्छा विकल्प साबित हो सकते थे. जबकि बल्लेबाजी में फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं. शाकिब अल हसन बल्ले और गेंद के साथ ही साथ फील्ड में भी योगदान देते हुए नजर आते है. उसके बावजूद भी किसी भी टीम ने उन पर बड़ा दांव नहीं लगाया.आईपीएल में कोलकाता और हैदराबाद जैसी टीमों के साथ खेल चुके हैं.
शाकिब अल हसन का आईपीएल करियर
बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan)ने आईपीएल में अभी तक 71 मैचों की 52 पारियों में 124.49 की स्ट्राइक रेट से कुल 793 रन बनाए हैं जिसमें 2 अर्धशतक शामिल है.
वहीं इस बांग्लादेशी खिलाड़ी ने गेंद से भी कमाल किया है. उन्होंने इस दौरान कुल 63 विकेट अपने नाम किए हैं, जिसमें एक मैच में 17 रन देकर 3 विकेट लेना उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा.
बेस प्राइज- 1.5
मिलने वाली टीम से राशी- NIL
किस टीम ने खरीदा- अनसोल्ड
यह भी पढ़े: IPL 2023: हैरी ब्रूक के लिए ऑक्शन रूम में राजस्थान और हैदराबाद के बीच हुई करारी टक्कर, 13 करोड़ में इस टीम ने मारी बाजी