टॉप-5 में धवन ने मारी बाजी, तो LSG की जीत के साथ मार्क वूड को हुआ फायदा, यहां देखें ऑरेंज और पर्पल कैप की पूरी लिस्ट

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2023: See orange cap and purple cap holder and point table after RCB vs LSG match

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन का रोमांच मैच दर मैच बढ़ता जा रहा है. IPL 2023 में अबतक हुए मैचों को देखकर ऐसा लग रहा है कि क्रिकेट में असंभव कुछ भी नहीं है. रिंकू सिंह के पांच छक्कों को याद कीजिए या फिर बैंगलोर के खिलाफ निकोलस पूरन की 15 गेंदों में लगाई फिफ्टी की.

इन दोनों पारियों ने 16 वें सीजन में जैसे जान फूंक दी है. 31 मार्च को शुरु हुए इस सीजन में अबतक 15 मैच खेले जा चुके हैं. फिलहाल सभी टीमों और खिलाड़ियों के पास बेस्ट करने का मौका है. आईए 15 मैचों तक कौन सी टीम टॉप 5 में है और किसके पास ऑरेंज और पर्पल कैप है जानते हैं.

IPL 2023 के टॉप 5 स्कोरर

Shikhar Dhawan

लखनऊ और बैंगलोर के बीच 10 अप्रैल की शाम को हुए मैच के बाद सीजन के टॉप 5 बल्लेबाजों पर नजर दौड़ाएं तो 3 मैचों में 225 रन बनाकर शिखर धवन शीर्ष पर हैं और ऑरेंज कैप होल्डर हैं. दूसरे नंबर पर ऋुतुराज गायकवाड़ हैं जिनके 3 मैचों में 189 रन हैं. तीसरे नंबर पर 3 मैचों में 175 रन बनाकर बैंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसी हैं. चौथा नंबर विराट कोहली का है, 3 मैचों में उनके 164 रन हैं. 5 वें नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर हैं जिन्होंने 3 मैचों में 158 रन बनाए हैं.

IPL 2023: list of top 5 batters with orange cap holder (Source-IPL) IPL 2023: list of top 5 batters with orange cap holder (Source-IPL)

IPL 2023 के टॉप 5 गेंदबाज

Mark Wood

जिस बल्लेबाजों में ऑरेंज कैप की होड़ होती है उसी तरह गेंदबाजों में पर्पल कैप को लेकर रस्साकशी होती है और 15 मैचों के बाद पर्पल कैप का ताज लखनऊ के मार्क वुड के पास है जिन्होंने 3 मैचों 9 विकेट लिए हैं. दूसरे स्थान पर 3 मैच में 8 विकेट लेकर गुजरात के राशिद खान हैं. तीसरे नंबर पर राजस्थान के युजवेंद्र चहल हैं, चहल के भी 3 मैचों में 8 विकेट हैं. चौथे नंबर पर लखनऊ के रवि विश्नोई हैं जिनके 4 मैचों में 6 विकेट हैं जबकि 5 वें नंबर पर 3 मैच में 6 विकेट के साथ गुजरात के अल्जारी जोसेफ हैं.

IPL 2023: Purple cap holder, list of top 5 bowlers IPL 2023: Purple cap holder, list of top 5 bowlers (Source- IPL)

IPL 2023 की टॉप 5 टीमें

IPL 2023 Points Table after RCB vs LSG match ( Source-IPL)

15 वें मुकाबले के बाद 4 मैचों में 3 जीत के साथ लखनऊ टॉप पर है. दूसरे स्थान पर राजस्थान है जिसके 3 मैचों में 2 जीत हैं. तीसरे नंबर पर 3 मैच में 2 जीत के साथ  कोलकाता, चौथे नंबर पर 3 मैच में 2 जीत के साथ गुजरात और पांचवें नंबर पर 3 मैच में 2 जीत के साथ चेन्नई है. रन रेट में अंतर की वजह से समान जीत के बाद टीमों की अंकतालिका में स्थान में परिवर्तन है.

ये भी पढ़ें- WATCH: 180 मिनट में खत्म हुई 10 साल की दुश्मनी, RCB की हार के बाद कोहली के गले से जा लिपटे गौतम गंभीर

shikhar dhawan Mark Wood IPL 2023