"हम इनका गुरूर तोड़ना चाहेते थे", CSK को मात देकर संजू सैमसन के सिर चढ़ा घमंड, दे बैठे विवादित बयान

Published - 27 Apr 2023, 07:15 PM

"हम इनका गुरूर तोड़ना चाहेते थे", CSK को मात देकर Sanju Samson के सिर चढ़ा घमंड, दे बैठे विवादित बयान

Sanju Samson: आईपीएल का 37 मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (RR vs CSK) के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम मे खेला गया. इस मैच में कप्तान संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम मे पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 6 के विकेट के नुकसान पर 170 रन ही बना सकीं और राजस्थान ने यह मैच 32 रनों से जीत लिया. इस मैच में मिली जीत के बाद RR के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है.

Sanju Samson ने जीत के बाद दिया बड़ा बयान

No description available.

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीतना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता है. क्योंकि इस टीम में बल्लेबाजी में काफी गहराई है. लेकिन संज सैमसन बेहतरीन कप्तानी का परिचय देते हुए CSK को पराजित कर दिया. उन्होंने इस मैच में मिली जीत को खास बताते हुए कहा,

''हमें इस जीत की काफी आवश्यकता थी. परिस्थितियों को देखते हुए हमने आज सोचा कि हमे बल्लेबाज़ी करना चाहिए.हमारे सभी युवा बल्लेबाज़ों ने निडरता के साथ बल्लेबाज़ी की. इस जीत का काफी श्रेय टीम मैनेजमेंट और सपोर्टिंग स्टाफ़ को भी जाता है उन्होंने युवा खिलाड़ियों के लिए काफ़ी मेहनत की है.''

जायसवाल की तारीफ में कप्तान ने पढ़े कसीदें

राजस्तान की जीत के हीरो यशस्वी जायसवाल रहे जिन्होंने 43 गेंदों में 77 रनों की धमाकेदार पारी खेली. उनकी इस पारी के दम पर ही चेन्नई के खिलाफ बड़ा स्कोर खड़ा किया गया. उनकी इस पारी के बाद कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने युवा खिलाड़ी तारीफ करते हुए कहा,

''अगर आप चिन्नास्वामी या वानखेड़े में खेल रहे हैं, तो आप पीछा करेंगे लेकिन यहां की परिस्थितियों को देखते हुए मैंने पहले बल्लेबाजी करने का मौका लिया. जब हमने पहले बल्लेबाजी ली, तो सभी युवा बल्लेबाजों ने अच्छी बैटिंग की.

आक्रामक बैटिंग करने की मानसिकता एक अच्छा बदलाव है. आप जायसवाल को RR अकादमी में ऑफ सीजन के दौरान बहुत सारी गेंदें खेलते हुए देखते हैं'.''

यह भी पढ़े: “दुबे जी में दम है, बाकी सब पानी कम है”, चेन्नई की हार में भी शिवम दुबे ने तूफ़ानी फिफ्टी

Tagged:

IPL 2023 Sanju Samson RR vs CSK RR vs CSK 2023