कैच टपकाने के बाद बेशर्मी से हंसते नजर आए रियान पराग, तो अश्विन को आया भयंकर गुस्सा, फिर किया कुछ ऐसा कि VIDEO हुआ वायरल

Published - 27 Apr 2023, 05:20 PM

कैच टपकाने के बाद बेशर्मी से हंसते नजर आए Riyan Parag, तो अश्विन को आया भयंकर गुस्सा

Riyan Parag: जयपुर में राजस्थान के खिलाफ 202 रनों के लक्ष्य के पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स शुरूआत में रन बनाने के लिए संघर्ष करती हुई नजर आईं. सीएसके लिए पॉवर प्ले भी अच्छी नहीं गुजरा और चेन्नई ने 10 ओवरों में 70 रन बनाकर 2 विकेट गंवा दिए.

इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम सीएके पर पूरी तरह से पकड़ बना रखी है. वहीं CSK की पारी के दौरान 9वें ओवर में अजिंक्य रहाणे के रूप में बड़ा विकेट मिल सकता था. लेकिन रियान पराग (Riyan Parag) ने कैच चपका दिया और बाद में हसंत हुए नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिाया पर वायरल हो रहा है.

Riyan Parag ने छोड़ा कैच

No description available.

रियान पराग (Riyan Parag) चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस मुकाबले में प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं है. लेकिन उन्हें ऐक्सट्रा फिल्डर के रूप में मैदान पर फिल्डिर के रूप में देखा गया. उनके पास CSK की पारी के दौरान 9वें ओवर में अजिंक्य रहाणे का कैच पकड़ने का गोल्डन चांस था. लेकिन वह उसमें सफल नहीं हो सकें.

रहाणे ने मिड ऑफ़ के ऊपर से हवा में शॉट खेला. फ़ील्डर ने आगे की तरफ़ भाग कर काफ़ी लंबा डाइव मारा लेकिन गेंद तक नहीं पहुंच पाए और रियान पराग (Riyan Parag) के हाथ में कैच आते-आते छिटक गया. इसके बाद रियान को अफसोस करने की वजह बेसर्मों की तरह हसंते हुए देखा गया. उनका यह रिक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

अश्विन ने Riyan Parag को दिखाया गुस्सा

No description available.

इस मुकाबले में स्पिनर गेंदबाद रविचंद्रन अश्निन ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए सीएसके बल्लेबाजों पर शिंकजा कसे रखा है. अश्विन ने 3 ओवरों में 20 रन दे कर 2 विकेट अपने नाम किए.उनके नाम रहाणे का एक और विकेट जुड़ सकता था, अगर रियान पराग (Riyan Parag) यह कैच पकड़ लेते. रियान के कैच टपकाने बाद अश्विन काफी नाराज नजर आए.

यहां देखें वीडियो -

https://twitter.com/cricbaaz21/status/1651637097210736640?s=20

यह भी पढ़े: बाज़ जैसी नजर और चीते जैसी फुर्ती, धोनी ने 41 की उम्र में डाइव लगाकर रोकी गेंद, बिजली की रफ्तार से उखाड़ डाले स्टंप

Tagged:

IPL 2023 Ravichandran Ashwin Riyan Parag RR vs CSK 2023