IPL 2023 से पहले मिनी ऑक्शन के लिए सभी टीमों ने कसी कमर, इन दिग्गजों को दिखाया बाहर का रास्ता

author-image
Shivam Rajvanshi
New Update
IPL 2023

आईपीएल 2023 (IPL 2023) का आयोजन अगले साल मार्च महीने में किये जाने की सम्भावना है लेकिन खिताबी जीत के लिए फ्रेंचाइजियों के बीच अभी से मुकाबला शुरू हो चूका है. 23 दिसम्बर को कोच्चि में आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जाना है. ऐसे में ऑक्शन से पहले आईपीएल काउंसिल को टीमों द्वारा कल अपने रिटेन और रिलीज़ किये गये खिलाड़ियों की लिस्ट को सबमिट किया जा चूका है. तो आइये नज़र डालते है किस टीम ने कितने खिलाड़ियों को दिखाया है बाहर का रास्ता.

राजस्थान रॉयल्स

publive-image

राजस्थान रॉयल्स का सफ़र पिछले साल फाइनल तक पहुंचा था. खिताबी जीत से फिर एक कदम दूर रही राजस्थान रॉयल्स ने इस साल (IPL 2023) एक बार फिर संजू सैमसन को कप्तानी देते हुए रिटेन किया है. टीम ने युवा यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव पर भरोसा जताया है तो वही नाथन कूल्टर-नाइल, रस्सी वैन डेर डूसन, करुण नायर जैसे खिलाड़ियों को रिलीज़ कर दिया है.

रिटेन खिलाड़ी: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैककॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा

रिलीज़ खिलाड़ी: अनुनय सिंह, कॉर्बिन बॉश, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, करुण नायर, नाथन कूल्टर-नाइल, रस्सी वैन डेर डूसन, शुभम गढ़वाल, तेजस बरोका

दिल्ली कैपिटल्स

IPL 2023

दिल्ली का पिछला सीज़न कुछ खास नही रहा है टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर रही थी. टीम की कमान ऋषभ पंत के हाथों में रही थी और आगामी सीज़न (IPL 2023) में भी कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. फ्रेंचाइजी ने ऋषभ पंत के अलावा सलामी बल्लेबाज़ डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ को भी रिटेन किया है लेकिन आलराउंडर शार्दुल ठाकुर को बाहर का रास्ता दिखाया है.

रिटेन खिलाड़ी: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, मिचेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, एनरिच नोर्जे, चेतन सकारिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान , अमन खान, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल

रिलीज़ खिलाड़ी: शार्दुल ठाकुर, टिम सीफर्ट, अश्विन हेब्बार, केएस भरत, मनदीप सिंह

लखनऊ सुपर जायंटन्स

publive-image

पिछले साल आईपीएल में शामिल हुई लखनऊ की टीम का सफ़र पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर खत्म हुआ था. कप्तान केएल राहुल की अगुवाई में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था. पिछले साल के परफॉरमेंस को देखते हुए टीम ने एक बार फिर से कमान केएल राहुल के हाथों में दी है. टीम ने क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या को रिटेन किया है जबकि एंड्रयू टाय, जेसन होल्डर, मनीष पांडे को बाहर का रास्ता दिखाया है.

रिटेन खिलाड़ी: केएल राहुल (कप्तान), आयुष बडोनी (IPL Retention), करण शर्मा, मनन वोहरा, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या, अवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव, रवि बिश्नोई

रिलीज़ खिलाड़ी: एंड्रयू टाय, अंकित राजपूत, दुशमंथा चमीरा, एविन लुईस, जेसन होल्डर, मनीष पांडे, शाहबाज़ नदीम

गुजरात टाइटन

gujrat titans

पिछले साल की विजेता टीम गुजरात टाइटन्स ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में अपने पहले ही सीज़न में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताबी जीत हासिल की थी. गुजरात आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम थी. ऐसे में गुजरात ने टीम के साथ हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर जैसे मैच विनर खिलाड़ियों को एक बार फिर से रिटेन किया है जबकि रहमानुल्ला गुरबाज, लॉकी फर्ग्यूसन को बाहर का रास्ता दिखाया है.

रिटेन खिलाड़ी:हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकांडे, जयंत यादव , आर साई किशोर, नूर अहमद

रिलीज़ खिलाड़ी: रहमानुल्ला गुरबाज, लॉकी फर्ग्यूसन, डोमिनिक ड्रेक्स, गुरकीरत सिंह, जेसन रॉय, वरुण आरोन

सनराइजर्स हैदराबाद

publive-image

आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन काफी खराब रहा. टीम का सफ़र आठवें स्थान पर खत्म हुआ था. ऐसे में कप्तान केन विलियमसन के ऊपर इस हार की गाज गिरते हुए उन्हें फ्रेंचाइजी ने बाहर का रास्ता दिखाया है. मैनेजमेंट ने एडेन मार्कराम, राहुल त्रिपाठी, भुवनेश्वर कुमार आदि को आईपीएल 2023 (IPL 2023) रिटेन करते हुए केन विलियमसन, निकोलस पूरन, श्रेयस गोपाल आदि को रिलीज़ कर दिया है.

रिटेन खिलाड़ी:अब्दुल समद, एडेन मार्कराम, राहुल त्रिपाठी (IPL Retention), ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को जानसेन, वाशिंगटन सुंदर, फजलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक

रिलीज़ खिलाड़ी:केन विलियमसन, निकोलस पूरन, जगदीश सुचित, प्रियम गर्ग, रविकुमार समर्थ, रोमारियो शेफर्ड, सौरभ दुबे, सीन एबॉट, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, सुशांत मिश्रा, विष्णु विनोद

कोलकाता नाईट राइडर्स

publive-image

कोलकाता की टीम ने आईपीएल 2022 में एक नए कप्तान के साथ टूर्नामेंट की काफी अच्छी शुरुआत की लेकिन लगतार कई मैच जीतने के बाद टीम की लगातार हार के साथ टीम का सफ़र सातवें पायदान पर खत्म हुआ. अगले साल (IPL 2023) खिताबी जीत का इरादा करते हुए मैनेजमेंट ने श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन को रिटेन करने के साथ-साथ पैट कमिंस, सैम बिलिंग्स, आरोन फिंच, एलेक्स हेल्स जैसे विदेशी खिलाड़ियों को रिलीज़ कर दिया है.

रिटेन खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय, रिंकू सिंह

रिलीज़ खिलाड़ी: पैट कमिंस, सैम बिलिंग्स, अमन खान, शिवम मावी, मोहम्मद नबी, चमक करुणारत्ने, आरोन फिंच, एलेक्स हेल्स, अभिजीत तोमर, अजिंक्य रहाणे, अशोक शर्मा, बाबा इंद्रजीत, प्रथम सिंह, रमेश कुमार, रसिख सलाम, शेल्डन जैक्सन

पंजाब किंग्स

publive-image

पिछले साल किंग्स XI पंजाब के बजाये टीम ने पंजाब किंग्स नाम के साथ टूर्नामेंट में हिस्सा लिया लेकिन टीम का प्रदर्शन असरदार नहीं रहा. पंजाब की टीम ने मयंक अग्रवाल की कप्तानी में जीत की उम्मीद लगाई थी लेकिन वो पूरी नहीं हो सकी और इसी के चलते टीम ने ऑक्शन (IPL 2023) से पहले शिखर धवन को अपना कप्तान नियुक्त किया और मयंक अग्रवाल को रिलीज़ कर दिया. पंजाब ने जॉनी बेयरस्टो, भानुका राजपक्षे को भी रिटेन किया है.

रिटेन खिलाड़ी: शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, राज बावा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व ताएदे, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, नाथन एलिस, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बरार

रिलीज़ खिलाड़ी: मयंक अग्रवाल, ओडियन स्मिथ, वैभव अरोरा, बेनी हॉवेल, इशान पोरेल, अंश पटेल, प्रेरक मांकड़, संदीप शर्मा, रितिक चटर्जी

ipl csk RCB kkr dc GT LSG IPL 2023