Match Preview RCB vs DC: बैंगलोर के खिलाफ दिल्ली खोलेगी जीत का खाता, या लगेगा हार का 'पंजा', जानिए मैच से जुड़ी सभी जानकारी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Match Preview RCB vs DC: बैंगलोर के खिलाफ दिल्ली खोलेगी जीत का खाता, या लगेगा हार का 'पंजा', जानिए मैच से जुड़ी सभी जानकारी

RCB vs DC: आईपीएल के 16वें सीजन का महासंग्राम जारी है. यह घरेलू टी20 टूर्नामेंट धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. जिसमें एक बाद एक बाद एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे है. वहीं IPL का 20वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) के बीच शनिवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.

इस मुकाबले में दोनों टीमें एक दूसरे को धूल चटाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि कौन-सी टीम किस टीम पर पड़ेगी भारी. कैसी होगी दोनों टीमें प्लेइंग-11? कहीं बारिश तो नहीं कर देगी इस मैच का मचा किरकिरा? चलिए इस लेख के जरिए जान जान लेते हैं इस मैच से जुड़ी हर जरूरी छोड़ी बड़ी जानकारी.

दिल्ली खोलना चाहेगी अपना जीत का खाता !

IPL 2023, RCB vs DC: Winless Delhi Capitals need to fire in unison to effect turnaround | Cricket News - Times of India

16वें सीजन दिल्ली कैपिटल्स ने अपना कप्तान सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को चुना है. उनके नेतृत्व में अभी 4 मै खेले जा चुके हैं. जिसमें दिल्ली की टीम को 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. अभी दिल्ली की टीम को अपनी पहली जीत की तलाश है. ऐसे में बड़ा सवाल यह कि क्या आरसीबी के खिलाफ यह तलाश खत्म हो जाएगी? वहीं RCB की टीम अच्छी लय में नजर आ रही है. 3 में से 2 मुकाबलों में जीत और 1 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में इस टीम के खिलाफ भी दिल्ली को जीतने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है.

RCB vs DC: हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

RCB vs DC Match Preview, IPL 2023: Royal Challengers Bangalore Look to Get Back to Winning Ways against Winless Delhi Capitals

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले हेड टू हेड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच अभी तक 27 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें से 16 बार RCB जीतने में सफल रही है. जबकि 10 मुकाबलों में दिल्ली की टीम को सफला हाथ लगी. जबकि 1 मैच को कोई रिजल्ट नहीं निकल सका. आंकड़ों के लिहाज से कहा जा सकता है कि आरसीबी की टीम दिल्ली की टीम पर भारी पड़ सकती है. आईपीएल 2022 में दोनों के बीच दो बार भिड़ंत हुई थी जिसमें आरसीबी ने दिल्ली को 16 रनों से हरा दिया था.

कुछ ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज

Weather Reports Weather Reports

शनिवार (RCB vs DC) को बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले में मौसम (Weather) के मिजाज की बात करें तो शाम में शुरू होने वाले इस मुकाबले में मौसम की भी अहम भूमिका होगी. फैंस को बारिश को लेकर परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि आपको बता दें कि इस मैच में मौसम बिल्कुल  रहेगा. मैदान पर बादलो को भी कोई संकट नहीं है.

वैसे बारिश होगी या नहीं इसका सिर्फ पूर्वाअनुमान लगाया जा सकता है बता दें कि इस मैच में बारिश होने की संभावना 0 प्रतिशत जताई जा रही है.  वहीं अगर  तापमान कि बात करें तो यहां रविवार को तापमान 35 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं हवा 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी, जबकि ह्यूमिडिटी 25 फीसद तक रह सकती है.

यहां पिच का रिपोर्ट्स कार्ड

IND vs SL 2nd test M Chinnaswamy Stadium Bengaluru Team India Record and stats Last Lost in 2005 - IND vs SL: बेंगलुरु में 2005 में हारा था भारत आखिरी टेस्ट, जानें

मौसम के बाद अब बाच पिच के बर्ताव की करते हैं. यह किस के मुफिद रह सकती है.एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच पर आमतौर पर घास होती है जो तेज गेंदबाजों की मदद करती है लेकिन सीमित ओवरों के क्रिकेट में इसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी पिच भी माना जाता है. हालांकि यह टी20 के लिए बल्लेबाजी के अनुकूल पिच है, इस मैदान पर आपको टी20 खेल की दोनों पारियों में ढेर सारे रन देखने को मिलेंगे.

वहीं (RCB vs DC) इस पिच से गेंदबाजों को मिलने वाली मद्द की बात करे तो इस मैदान पर स्पिनर्स के लिए गेंदबाजी करना बहुत ही मुश्किल रहता है. इसलिे टॉस जीतने वाले कप्तान का फैसला पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी क्योंकि यहां लक्ष्य का पीछा करना आसान होता है.

मैच की लाइव स्ट्रीमिंग इस चैनल पर होगी

IND vs SA match live streaming on star sports

आईपीएल 2023 में खेले जाने वाले मैचों का लाइव प्रसारण पिछले सीजन की तरह स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं अगर आप इस सीजन के सभी मैच फ्री में देखना चाहते हैं तो  जियों सिनेमा एप अपने फोन में डाउनलॉड करना होगा.

उसके बाद आप (RCB vs DC)  इस सीजन के सभी मैच मुफ्त में Jio Cinema पर लाइव-स्ट्रीम देख सकते हैं. इसके अलावा, Jio Cinema आईपीएल के 2023 संस्करण के माध्यम से 4K फीड, मल्टी-लैंग्वेज और मल्टी-कैम प्रेजेंटेशन आनंद उठा सकते हैं.

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

RCB: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, अनुज रावात, डेविड विली,  हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज

DC: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (c), मनीष पांडे, यश ढुल, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (wk), कुलदीप यादव, एनरिक नार्जे, मुस्तफिजुर रहमान

यह भी पढ़े: MI की जीत के सेलिब्रेशन में रोहित शर्मा काट रहे थे बवाल, तो तिलक वर्मा सचिन से ले रहे थे क्रिकेट पर ज्ञान, वायरल हुआ VIDEO

Weather report pitch report RCB vs DC IPL 2023 Playing-11 RCB vs DC 2023