IPL 2023 के 16वें सीजन के लिए फाफ डुप्लेसी की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) पुरी तरह से तैयार नजर आ रही है. मिनी ऑक्शन के बाद टीम में कुछ और नए धाकड़ खिलाड़ियों की एंट्री हुई हैं. नीलामी के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम भी काफी सक्रिय नजर आई. फ्रेंचाइजी ने कुल 7 खिलाड़ियों को खरीदा. इसमें 5 भारतीय और 2 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं.
बैंगलोर मिनी नीलामी के बाद मजबूत टीमों में से एक नजर आ रही है. क्योंकि उनकी टीम में कई टैलेंटेड खिलाड़ी मौजूद हैं, जो इस बार RCB को उसका पहला खिताब दिला कर इंतजार खत्म करवा सकते हैं. हालांकि अभी आईपीएल ऑफिशियल डेट सामने नहीं आईं लेकिन मार्च-अप्रैल में मुकाबले खेले जाने की संभावना जताई जा रही है. चलिए रिपोर्ट के जरिए जान लेते हैं कि RCB प्लेइंग-11 कैसी हो सकती है.
डुप्लेसी और कोहली कर सकते हैं ओपनिंग
IPL 2023 के 16वें सीजन के लिए कप्तान फाफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) और विराट कोहली (Virat Kohi) को ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है. दोनों खिलाड़ी नई बॉल के साथ प्रहार करने के लिए जाने जाते हैं. पिछले सीजन में कई मैचों परी आगाज करते हुए देखा गया था.
विराट कोहली आईपीएल पिछले साल लय में नजर आए थे. उन्होंने 14 मैचो में 341 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक भी देखने को मिले थे. जबकि डुप्लेसी 16 मैचो में 468 रन बनाए थे. दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा था. इस बार भी इन दनों खिलाड़ियों पारी का आगाज करते हुए देखा जा सकता है.
मिडिल ऑर्डर में इन खिलाड़ियों मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
रजत पाटीदार (Rajat Patidar) का बल्ला घरेलू क्रिकेट में जमकर रन बना रहा है. उन्होंने साल 2022 में रजत पाटीदार शानदार फॉर्म में रहे हैं. इस साल उनका बल्ला आग उगल रहा है. रजत ने इस साल ही रणजी ट्रॉफी फाइनल में 122 रनों की पारी खेली थी.
जबकि पिछले साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ओर से 7 मैचों धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 152 के घातक स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 333 रन बनाए थे. जो मिडिल ऑर्डर में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
वहीं दूसरी तरफ डिल ऑर्डर में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. RCB के सबसे भरोमंद खिलाड़ी है जो मुश्किल समय में टीम को रन बनाकर देते हैं. पिछले साल 170 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 301 रन बनाए थे. हालांकि उनकी जगह विकल्प के दौर पर फिन एलेन को भी खिलाया जा सकता है.
फिनिशनर की भूमिका निभा सकते है यह खिलाड़ी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) फिनिशर की भूमिका सकते हैं. पिछले साल 180 के पार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 330 रन बनाए थे. जिसकी वजह से उन्हें साल ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप में टीम इंडिया का हिस्सा बनने का अवसर मिला था. वहीं युवा खिलाड़ी शाहबाज अहमद और वानिंदु हसरंगा को भी अंत में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने का दमखम रखते हैं.
ऐसा हो सकता है बॉलिंग डिपार्टमेंट
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड टी20 प्रारूप में खिफायती गेंदबाजी करने के लिए जाना जाता है. उन्होंने पिछले साल 12 मुकाबले में शामिल किया गया था. जिसमें 8 इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 20 विकेट अपने नाम किए थे. वहीं दूसरे छोर से मोहम्मद सिराज उनका साथ निभा सकते हैं.
हाल ही में उनका प्रदर्शन बांग्लादेश दौरे पर अच्छा रहा है और डेथ स्पेशलिस्ट हर्षल पटेल भी विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के लिए दुविधा पैदा कर सकते हैं. हालांकि स्पिन डिपार्टमेंट की बात करें तो वानिंदु हसरंगा और शाहबाज अहमद की फिरकी का जादू देखने को मिल सकता है. क्योंकि हसरंगा 26 विकेट लेकर दूसरे स्थान रहे थे. हालांकि 27 विकेट होने की वजह से चहल ने पर्पल कैप जीत लिया.
IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की संभावित प्लेइंग- XI: फाफ डुप्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल/ फिन एलेन, महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड/ रीस टॉपली, मोहम्मद सिराज।
यह भी पढ़े: सैम कर्रन नहीं थे 18 करोड़ के लायक, ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने कर दी बड़ी गलती, इन 3 कारणों से हुआ साबित