IPL 2023: ऑरेंज कैप की रेस में 'शिखर' पर धवन, तो राशिद खान ने बढ़ाई चहल की टेंशन, देखिए टॉप-5 का हाल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IPL 2023: ऑरेंज कैप की रेस में 'शिखर' पर धवन, तो राशिद खान ने बढ़ाई चहल की टेंशन

IPL 2023 के कारवां ने 18 मैच पूरे कर लिए हैं। 18वां मैच 13 अप्रैल को पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हुए इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मेजबान टीम ने 154 रन का स्कोर सेट किया। जवाब में, मैच की शुरुआत से ही नियंत्रण में रही हार्दिक पांड्या की टीम ने एक गेंद शेष रहते ही लक्ष्य को भेद दिया।

परिणामस्वरूप, टीम ने छह विकेट से शानदार जीत दर्ज की। वहीं, इस मैच में शुभमन गिल के बल्ले से आए अर्धशतक ने ऑरेंज कैप रेस में काफ़ी उलटफेर कर दिए हैं। आइए ऐसे में जानते हैं ऑरेंज कैप और पर्पल कैप रेस में क्या बदलाव हुए हैं?

IPL 2023 ऑरेज कैप के शुभमन गिल बने दावेदार

Shikhar Dhawan IPL 2023

सबसे पहले बात करें ऑरेंज कैप रेस की तो इसमें काफ़ी बदलाव हुए हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ़ 67 रन की पारी खेलने के बाद शुभमन गिल की ऑरेंज कैप रेस में एंट्री हो गई है। हालांकि, उनके इस रेस में जुड़ जाने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फ़ाफ़ डु प्लेसिस को इससे बाहर होना पड़ा। क्योंकि गिर ने उनको पछाड़ते हुए पांचवां स्थान अपने नाम किया है। दूसरी ओर आठ रन बनाने के बावजूद शिखर धवन ऑरेंज कैप के हकदार हैं। वहीं, डेविड वॉर्नर, जोस बटलर और ऋतुराज गायकवाड भी इस कैप के दावेदार हैं।

IPL 2023

यह भी पढ़ें: शुभमन गिल की ‘विराट’ बल्लेबाजी ने बचाई कप्तान हार्दिक की लाज, साँस रोक देने वाले मकाबले में गुजरात की जीत

IPL 2023 पर्पल कैप में हुए बदलाव

IPL 2023

आखिरी में बात की जाए IPL 2023 पर्पल कैप रेस की तो इसमें सबसे ऊपर युज़वेंद्र चहल का नाम है। 10 विकेट चटका चुका ये खिलाड़ी इस समय पर्पल कैप का हकदार है। वहीं, पंजाब किंग्स का एक विकेट निकालने के बाद राशिद खान इसके दूसरे दावेदार बन चुके हैं। उन्होंने अब तक 9 विकेट अपने नाम दर्ज कर ली है। इनके अलावा मार्क वुड 9 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर विराजमान है,जबकि इस मैच में एक विकेट निकालने के बाद अल्ज़ारी जोसेफ़ ने चौथे पायदान पर कब्जा कर लिया है। पांचवां नंबर अर्शदीप सिंह के नाम है।

यह भी पढ़ें: PBKS vs GT मैच हाईलाइट्स: 154 रन का लक्ष्य बना थ्रिलर, आखिरी 5 मिनट में अटकी सांसे, राहुल तेवतिया ने 18.5 करोड़ी गेंदबाज की कुटाई कर गुजरात को दिलाई जीत

PBKS vs GT IPL 2023 PBKS vs GT 2023