IPL 2023: गुजरात के बाद प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए इन 5 टीमों में लगी होड़, ये टीम बिगाड़ सकती है CSK-RCB का खेल

Published - 16 May 2023, 10:21 AM

IPL 2023 Punjab Kings may ruin RCB, CSK play off hope

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के प्लेऑफ में कौन सी 4 टीमें पहुँचेंगी इसकी तस्वीर अब धीरे धीरे साफ होने लगी है. 15 मई को हैदराबाद को हराकर गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में पहुँचने वाली पहली टीम बन गई. अब 3 स्थानों के लिए 5 टीमों के बीच जोरदार टक्कर होने की संभावना है और ये कहना बेहद मुश्किल है कि कौन सी टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब हो पाएगी. आईए देखते हैं अंकतालिका की मौजूदा स्थिति क्या है?

चेन्नई और मुंबई रेस में

गुजरात टायटंस 13 मैचों में 9 जीत के साथ 18 अंक लेकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है. दूसरे और तीसरे स्थान पर काबिज चेन्नई और मुंबई के पास प्लेऑफ में जाने का मौका है. चेन्नई के 13 मैच में 7 जीत और एक ड्रॉ के साथ 15 अंक हैं और प्लेऑफ में पहुँचने के लिए उसे दिल्ली के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच जीतना ही होगा तभी वो 17 अंक लेकर प्लेऑफ में जा सकती है. हार उसे प्लेऑफ से बाहर कर देगी.

वहीं मुंबई इंडियंस के 12 मैचों में 7 जीत के साथ 14 अंक हैं. वे अंकतालिका में तीसरे स्थान पर हैं. मुंबई को अपने दो मैच लखनऊ और हैदराबाद के खिलाफ खेलना है. मुंबई को ये दोनों मुकाबले जीतने होंगे तभी वो 18 अंक के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर पाएगी. एक भी हार उसके लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है.

लखनऊ और बैंगलोर के पास भी मौका

लखनऊ और बैंगलोर भी प्लेऑफ में जाने की प्रबल दावेदार हैं. दोनों ही टीमों ने अपने 12 में से 6-6 मैच जीते हैं. लखनऊ के पास 13 अंक हैं वहीं बैंगलोर के पास 12 अंक हैं. लखनऊ के अगले दो मैच मुंबई और कोलकाता के साथ हैं अगल लखनऊ इन दोनों मैचों में जीत हासिल नहीं कर पाती है तो फिर उसके लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल होगी. वहीं बैंगलोर को अपने दो मैच हैदराबाद और गुजरात के साथ खेलने हैं जिसमें जीत उसके अंक को 16 ततक पहुँचाएगी उसके बाद ही ये तय होगा कि बैंगलोर प्लेऑफ में जाएगी या नहीं.

ये टीम कर सकती है सरप्राइज

PBKS

अबतक हम प्लेऑफ के लिए गुजरात के बाद सिर्फ 4 टीमों का जिक्र कर रहे हैं लेकिन पंजाब भी एक ऐसी टीम है जिसके अंक बैंगलोर के बराबर हैं और उसके पास भी 2 लीग मैच हैं. पंजाब को अपने दो मैच दिल्ली और राजस्थान के साथ खेलने हैं. अगल पंजाब किंग्स ने दिल्ली और राजस्थान को हराया तो 16 अंक के साथ वे भी प्लेऑफ की रेस में रहेगी और अगर ऐसा होता है तो सबसे ज्यादा खतरा चेन्नई और बैंगलोर को हो सकता है.

ये भी पढ़ें- “ना उसे बैटिंग आती है, ना ही बॉलिंग”, WTC फाइनल में चुने गए ऑलराउंडर के खिलाफ दिग्गज ने उगला जहर, इस बयान से मचाई सनसनी

Tagged:

RCB IPL 2023 csk LSG GT PBKS