ना चेन्नई ना मुंबई, RCB का असली खेल बिगाड़ेगी ये टीम, एक बार फिर टूटेगा विराट कोहली का दिल, जानिए पूरा समीकरण

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2023 Punjab Kings can ruin RCB playoffs hope

RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2008 से खेली जा रही है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लीग की बड़ी टीमों में से एक है. दुर्भाग्य से ये टीम हर साल बड़ी तैयारी के साथ कप जीतने के इरादे से उतरती है लेकिन हर बार आरसीबी और उसके फैंस को निराशा ही हाथ लगती है. IPL 2023 में भी बैंगलोर प्लेऑफ में मुहाने पर खड़ी है और टीम प्लेऑफ में एंट्री के पूरा जोर लगा रही है.

लेकिन हो सकता है विराट कोहली को आरसीबी को चैंपियन बनाने की ख्वाहिश एकबार फिर से अधूरी रह जाए. ऐसा अगर होता है तो इसके पीछे जिम्मदार होगी कमजोर मानी जाने वाली और विराट कोहली के दोस्ट की टीम. आईए जानते हैं वो कौन सी टीम है जो बैंगलोर (RCB) का खेल बिगाड़ सकती है.

RCB  का खेल बिगाड़ सकती है PBKS

publive-image

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का खेल विराट कोहली के दोस्त शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स (Punjab Kings) बिगाड़ कर सकती है. बता दें कि बैंगलोर और पंजाब दोनों ही टीमों ने 12-12 मैचों में से 6-6 मैच जीते हैं. दोनों के 12 अंक हैं. रन रेट बेहतर होने की वजह से बैंगलोर अंकतालिक में 5 वें जबकि पंजाब 8 वें स्थान पर है.

लेकिन अगर बैंगलोर अपने अगले दोनों मैच हारती है और पंजाब जीतती है तो फिर प्लेऑफ का टिकट पंजाब को मिलेगा न की बैंगलोर को. वहीं अगर पंजाब और बैंगलोर ने अपने दोनों मैच जीत लिए और पंजाब नेट रनरेट में आगे निकल गई तो भी आरसीबी को लेने के देने पड़ सकते हैं.

किस टीम से है मुकाबला

publive-image

आरसीबी (RCB) को अपने 2 मुकाबले हैदराबाद और गुजरात के साथ खेलने हैं. हैदराबाद जहां IPL 2023 से बाहर हो चुकी है वहीं गुजरात प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम है. बैंगलोर को इन दोनों टीमों को हराना होगा तभी प्लेऑफ का रास्ता खुलेगा. वहीं पंजाब के अगले दो मुकाबले दिल्ली और राजस्थान के साथ हैं.

ये दोनों टीमें भी प्लेऑफ की रेस से बाहर हैं लेकिन चाहें तो पंजाब का खेल बिगाड़ सकती हैं. इसलिए पंजाब (Punjab Kings) को इन टीमों के खिलाफ सावधानी से खेलना होगा. पंजाब दोनों मैच जीती और आरसीबी एक भी मैच हारी तो पंजाब  प्लेऑफ में पहुँच सकती है.

आरसीबी और पंजाब को पहले खिताब का इंतजार

publive-image

आरसीबी IPL का खिताब नहीं जीती ये हम पहले ही बता चुके हैं लेकिन पंजाब किंग्स भी एक भी बार IPL नहीं जीत पाई है. दोनों टीमों के बेस्ट प्रदर्शन की बात करें तो आरसीबी तीन बार IPL का फाइनल (2009, 2011, 2016) खेली है जबकि पंजाब सिर्फ 1 बार फाइनल (2014) में पहुँच सकी है.

ये भी पढ़ें- पहले IPL से निकाला बाहर, अब अपनी टीम ने दिया धोखा, एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड ने इस खतरनाक खिलाड़ी का बर्बाद किया करियर!

RCB PUNJAB KINGS PBKS IPL 2023