IPL 2023: राजस्थान की हार ने MI-RCB को दी सांसे, तो इन 3 टीमों को मिला दूसरा जीवन, डबल हैडर के बाद पॉइंट्स टेबल में मची उथल-पुथल

author-image
Cricket Addictor Editor
New Update
IPL 2023: राजस्थान की हार ने MI-RCB को दी सांसे, तो इन 3 टीमों को मिला दूसरा जीवन, डबल हैडर के बाद पॉइंट्स टेबल में मची उथल-पुथल

रविवार को आईपीएल 2023 के दो मुकाबले खेले गए। दोपहर में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच भिड़ंत हुई। दूसरी पर शाम में राजस्थान रॉयल्स ने अपने घर में सनराइज़र्स हैदराबाद का सामना किया। ये दोनों ही मैच काफ़ी रोमांचक रहें। खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाने में एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया। इन डबल हेडर मैच के बाद IPL 2023 Points Table में भी फेरबदल हुए। ऐसे में चलिए जानते हैं आईपीएल 2023 अंक तालिका के हाल के बारे में....

गुजरात-हैदराबाद की हुई जीत

दरअसल, रविवार को दोपहर 2:30 बजे गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2023 का 51वां मुकाबला खेला गया। नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच में गुजरात के खिलाड़ियों ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन दिखाया। गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ों दोनों ही डिपार्टमेंट में टीम काफ़ी उम्दा रही। जिसके चलते जीटी ने एलएसजी को 56 रन से मात दी। दूसरी ओर शाम को राजस्थान रॉयल्स और सनराइज़र्स के बीच हुए भिड़ंत में जीत एडेन मार्करम की टीम की हुई। इस मैच पर एसआरएच ने चार विकेट से कब्जा किया। ये सनराइज़र्स की इस संस्करण चौथी जीत है।

यह भी पढ़ें: 3 मिस्ट्री गर्ल जो IPL 2023 से रातोंरात हो गई वायरल, फैंस भी पूरी तरह से हो गए हैं इनके दिवाने

IPL 2023 Points Table में हुए बदलाव

अगर 7 मई को हुए GT vs LSG और RR vs SRH मुकाबलों के बाद IPL 2023 Points Table की बात करें तो इसमें ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिले हैं। दोपहर में जीत दर्ज करने के बाद गुजरात टाइटंस ने पहले पायदान पर अपनी पकड़ और भी मजबूत कर ली है। जबकि मुकाबला गंवा देने के बाद भी लखनऊ सुपर जायंट्स तीसरे स्थान पर ही है। वहीं, शाम की भिड़ंत अपने नाम करने वाली सनराइज़र्स हैदराबाद नौवें स्थान पर जा चुकी है।

जिसकी वजह से दिल्ली कैपिटल्स को एक पायदान नीचे जाना पड़ा। दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स अभी भी चौथे नंबर पर ही काबिज है। राजस्थान की हार ने मुंबाई और बैंगलोर के लिए प्लेऑफ़ का दरवाजा खोल दिया है, इसके अलावा कोलकाता, हैदराबाद और दिल्ली 4 मुकाबले शेष के साथ अभी भी दौड़ में बने हुए हैं।

POS TEAM P W L PTS NRR
1 GT 11 8 3 16 0.951
2 CSK 11 6 4 13 0.409
3 LSG 11 5 5 11 0.294
4 RR 11 5 6 10 0.388
5 RCB 10 5 5 10 -0.209
6 MI 10 5 5 10 -0.454
7 PBKS 10 5 5 10 -0.472
8 KKR 10 4 6 8 -0.103
9 SRH 10 4 6 8 -0.472
10 DC 10 4 6 8 -0.529

यह भी पढ़ें: IPL इतिहास के इन 3 फ्लॉप खिलाड़ियों ने साल 2023 में मचाया कहर, एक की 4 साल बाद हो सकती है टीम इंडिया में वापसी