IPL 2023 Points Table: हर गुजरते दिन IPL 2023 में रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। बुधवार यानी 5 अप्रैल को भी राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) के बीच धड़कन रोक देने वाला मुकाबला खेला गया। आखिरी गेंद तक दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। लेकिन आखिरी में बाजी पंजाब किंग्स ने मार ली। गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में हुए मैच में पीबीकेएस ने टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी की।
जिसके बाद टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए। जावब में आरआर निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 192 रन ही बना सकी। नितजन, शिखर धवन एंड कंपनी की 5 रन से शानदार जीत दर्ज हुई। इस जीत के साथ ही अंक तालिका में कई फेरबदल देखने को मिले। तो आइए जानते हैं कि इस मुकाबले के बाद प्वाइंट्स टेबल का क्या हाल है?
IPL 2023: पंजाब की जीत के बाद अंक तालिका में हुए फेरबदल
इतिहास में पहली बार गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल का कोई मैच खेला गया। 5 अप्रैल को आईपीएल 2023 के आठवें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत देखने को मिली। दोनों टीमों के बीच बराबर की टक्कर हुई। हालांकि, आखिरी जीत शिखर धवन एंड कंपनी के नाम दर्ज हुई। ये पंजाब की इस सीजन की बैक टू बैक दूसरी जीत है। इसी के साथ प्वाइंट्स टेबल में काफ़ी बदलाव भी हुए।
दरअसल, RR vs PBKS मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स एक जीत के दूसरे नंबर पर काबिज थी। लेकिन ये मैच गंवा देने के बाद टीम को दो पायदान नीचे खिसकना पड़ा है। अब आरआर चौथे नंबर पर है। वहीं, पंजाब पांचवें से सीधे नंबर दो पर पहुंच गया है। इसके अलावा पंजाब की जीत से लखनऊ को भी झटका लगा है। क्योंकि केएल की टीम अब चौथे से पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। जबकि दो जीत और शानदार नेट रन रेट के साथ पहले नंबर पर अब भी गुजरात टाइटंस का राज है। दसवें स्थान पर सनराइजर्स हैदराबाद है।
RR vs PBKS: पंजाब की हुई जीत
टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई पंजाब किंग्स को टीम की सलामी जोड़ शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने अर्धशतकीय पारी खेल एक अच्छी पारी का आगाज किया। जिसके बदौलत टीम 4 विकेट के नुकसान पर 197 रन बना सकी। जवाब में संजू सैमसन की टीम बल्लेबाज़ी में बुरी तरह से फ्लॉप हुई। हालांकि, आखिरी में शिमरोन हेटमायर और ध्रुव जुरेल की जोड़ी ने टीम की मैच में वापसी करवाई। लेकिन हेटमायर के पवेलियन लौट जाने के बाद ध्रुव और जेसन होल्डर की जोड़ी स्कोर ज्यादा आगे नहीं बढ़ा सकी और आरआर निर्धारित 20 ओवरों में 192 रन बना पाई।