IPL 2023 Points Table: 19 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2023 का 26वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में दोनों टीमों के बीच बराबर की टक्कर देखने को मिली। लेकिन एलएसजी के गेंदबाज़ों ने दमदार प्रदर्शन दिखाते हुए जीत अपनी टीम की झोली में डाल दी। लेकिन मैच अपने नाम करने के बाद भी केएल राहुल एंड कंपनी को IPL 2023 Points Table में इज़ाफ़ा नहीं हुआ। जबकि मुकाबला गंवाकर भी राजस्थान टॉप पर राज कर रही है। आइए जानते हैं RR vs LSG भिड़त के बाद अंक तालिका का हाल....
RR vs LSG: राजस्थान के हाथ लगी इस सीजन की दूसरी हार
1452 दिनों बाद जयपुर के सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम पर राजस्थान रॉयल्स ने वापसी की। लेकिन फिर भी टीम जीत दर्ज करने में नाकामयाब हुई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 7 विकेट पर 155 रन का टारगेट सेट किया। लेकिन इस मामूली से लक्ष्य के सामने भी राजस्थान की टीम 144 रन ही बना सकी। आरआर का कोई भी बल्लेबाज़ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया। लिहाजा, टीम को इसका खामियाजा मुकाबला गंवाकर चुकाना पड़ा। जहां ये लखनऊ की इस सीजन चौथी जीत है,तो वहीं राजस्थान को दूसरी हार झेलनी पड़ी।
हार के बाद भी IPL 2023 Points Table में राजस्थान का राज
वहीं अगर राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स भिड़ंत के बाद आईपीएल 2023 प्वाइंट्स टेबल (IPL 2023 Points Table) की बात की जाए तो जीत के बाद केएल राहुल एंड कंपनी को तगड़ा झटका लगा है। क्योंकि मुकाबले अपना नाम करने के बावजूद एलएसजी अंक तालिका में टॉप पर नहीं पहुंच सही है। जबकि इस मैच में हार झेलने के बाद भी राजस्थान का पहले पायदान पर राज है। दरअसल, सुपर जायंट्स का नेट रन रेट आरआर से कम है। जिसकी वजह से टीम अभी भी दूसरे स्थान पर ही काबिज है।
यह भी पढ़ें: VIDEO: 5 सेकेंड तक हवा में रहा 26 साल का खिलाड़ी, फिर मुँह के बल गिर लपका IPL 2023 का सबसे बेहतरीन कैच