IPL 2023: CSK ने राजस्थान से छीना नंबर-1 का ताज, तो RCB ने मुंबई को दिया झटका, प्लेऑफ़ की रेस में यह 4 टीमें है आगे

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IPL 2023 Points Table: CSK ने राजस्थान से छीना नंबर-1 का ताज, तो RCB ने मुंबई को दिया झटका

IPL 2023 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 30 से ज्यादा मुकाबले खेले जा चुके हैं। सभी टीमों ने कम से कम छह मैच खेल लिए हैं। वहीं, 23 अप्रैल को इस सीजन का डबल हेडर मुकाबला खेला गया। दोपहर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का राजस्थान रॉयल्स से सामना हुआ, जबकि शाम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत देखने को मिली। ऐसे में आइए जानते हैं कि इन दोहरे मैच के बाद IPL 2023 Points Table का हाल है और कौन-सी टीम टॉप पर काबिज है ?

RCB vs RR: बैंगलोर की हुई जीत

RCB vs RR: IPL 2023 Points Table

दोपहर में एम.चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का 32वां मुकाबला देखने को मिला। टॉस जीतकर संजू सैमसन ने पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बोल्ड आर्मी ने 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में केकेआर की स्कोरबोर्ड पर 182 रन ही लगा सकी। इस दौरान टीम ने 6 विकेट की गंवाई। परिणामस्वरूप, आरसीबी ने सात रन से जीर दर्ज की। ये फाफ डु प्लेसिस एंड टीम की इस सीजन की चौथी जीत है।

यह भी पढ़ें: मैच हाईलाइट्स: 22 चौके- 6 छक्के, राहुल-पांड्या ने ठोकी फिफ्टी, आखिरी ओवर में मोहित शर्मा ने 4 विकेट लेकर गुजरात को दिलाई रोमांचक जीत

KKR vs CSK: कोलकाता की हुई हार

KKR vs CSK

शाम को आईपीएल के 16वें सीजन का 33वां मुकाबला खेला गया। जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स का चेन्नई सुपर किंग्स से सामना हुआ। ये मैच इस सीजन का अब तक हाई स्कोरिंग मैच रहा। टॉस जीतकर नीतीश राणा ने एमएस धोनी की येलो आर्मी को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया। जिसके बाद ड्वेन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे की आतिशी और अर्धशतकीय पारी के बूते चेन्नई ने 4 विकेट के नुकसान पर 235 रन का पहाड़नुमा स्कोर खड़ा किया। जवाब में रिंकू सिंह आउए जेसन रॉय की जुझारू पारी की मदद से केकेआर 186 रन ही बना सकी और 49 रन से मुकाबला हार गई।

IPL 2023 Points Table में हुए ये फेरबदल

IPL 2023 Points Table

वहीं, अगर इस डबल हेडर के बाद अगर IPL 2023 Points Table की बात करें तो दोपहर में हुए मैच को अपने नाम करने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर छठे से पांचवें स्थान पर आ गई है। जबकि इस मैच की हार से राजस्थान रॉयल्स को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, शाम को कोलकाता नाइट राइडर्स को मात देने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स टॉप-1 पर पहुंच गई है। जिसकी वजह से राजस्थान को पहले से दूसरे नंबर पर खिसकना पड़ा। यदि आरआर आरसीबी को शिकस्त दे देती तो वह पहले पायदान पर ही रहती। वहीं, कोलकाता अभी भी सातवें पायदान पर ही मौजूद है।

POS TEAM P W L PTS NRR
1

CSK

7 5 2 10 0.662
2

RR

7 4 3 8 0.844
3

LSG

7 4 3 8 0.547
4

GT

6 4 2 8 0.212
5

RCB

7 4 3 8 -0.008
6

PBKS

7 4 3 8 -0.162
7

MI

6 3 3 6 -0.254
8

KKR

7 2 5 4 -0.186
9

SRH

6 2 4 4 -0.794
10

DC

6 1 5 2 -1.183

यह भी पढ़ें: VIDEO: 5 सेकेंड तक हवा में रहा 26 साल का खिलाड़ी, फिर मुँह के बल गिर लपका IPL 2023 का सबसे बेहतरीन कैच

RCB vs RR 2023 IPL 2023 KKR vs CSK 2023 IPL 2023 Points Table