IPL 2023: जीत के साथ ही नंबर-1 बनी लखनऊ, तो RCB की बढ़ी मुश्किलें, टॉप-4 में अब इन टीमों का राज

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IPL 2023 Points Table: जीत के साथ ही नंबर-1 बनी लखनऊ, तो RCB की बढ़ी मुश्किलें, टॉप-4 में अब इन टीमों का राज

IPL 2023 Points Table: हर गुजरते दिन आईपीएल के 16वें सीजन में रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। टीमों के बीच कड़ी टक्कर हो रही है, जो मैच को और भी दिलचस्प बना रही है। ऐसे ही रोमांच 10 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए मैच में भी रहा। दोनों टीमों ने बराबरी के लड़ाई लड़ी और टीम को जीत दिलाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया। लेकिन आखिर में केएल राहुल की टीम ने महज एक विकेट से बाजी मार ली। इसी के साथ एलएसजी की आईपीएल 2023 अंक तालिका में भी चांदी हो गई। तो चलिए RCB vs LSG भिड़ंत के बाद जानते हैं प्वाइंट्स टेबल का हाल....

RCB vs LSG: लखनऊ की हुई जीत

rcb vs lsg

सोमवार यानी 10 अप्रैल को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2023 के 15वें उकबले में  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच भिड़ंत देखने को मिली। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आरसीबी ने 213 रन का टारगेट सेट किया। इस दौरान विराट कोहली, फ़ाफ़ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से अर्धशतक देखने को मिला।

जवाब में केएल राहुल एंड कंपनी ने आखिरी गेंद तक जीत के लिए मशक्कत की और ऐसा करने में कामयाब हुई। 20वें ओवर में दो विकेट गंवा देने के बावजूद खिलाड़ियों विश्वास नहीं डगमगाया और उन्होंने जंग करना जारी रखा। जिसके चलते मेहमान लखनऊ ने बेहद नाटकीय अंदाज में आखिरी गेंद पर 1 विकेट शेष रहते जीत हासिल की। का इस लिहाज से यह मैच आईपीएल इतिहास के सबसे रोमांचक मुकाबलों में शुमार हो चुका है।

IPL 2023 Points Table: शीर्ष में पहुंची लखनऊ

rcb vs lsg

वहीं, इस रोमांचक मुकाबले के बाद अंक तालिका की बात की जाए तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को उसी के घरेलू मैदान पर मात देने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स की IPL 2023 Points Table में चांदी हो गई है। दरअसल, ये एलएसजी की इस सीजन में तीसरी जीत है। और ये अभी तक इकलौती ऐसी टीम है जिसने तीन मुकाबले जीते हैं। इसलिए फिलहाल केएल राहुल की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर है।

उनके टॉप पर जाने के बाद राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स को अपना स्थान छोड़कर एक-एक पायदान नीचे खिसकना पड़ा है। लिहाजा, आरआर दूसरे और केकेआर तीसरे स्थान पर काबिज है। दूसरी ओर बैक टू बैक दूसरी हार के बाद बैंगलोर को सातवें स्थान पर रहकर ही गुजारा करना पड़ रहा है। इसके अलावा उसका नेट रन रेट भी खराब हो चुका है। ऐसे में टीम को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए जल्द ही वापसी करनी होगी।

IPL 2023 Points Table

RCB vs LSG IPL 2023 IPL 2023 Points Table RCB vs LSG 2023