IPL 2023: लखनऊ की जीत ने CSK को दिया बड़ा झटका, पूरी तरह बदल गई टॉप-4 की तस्वीर, पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IPL 2023: लखनऊ की जीत ने CSK को दिया बड़ा झटका, पूरी तरह बदल गई टॉप-4 की तस्वीर

IPL 2023 Points Table: आईपीएल 2023 को शुरू हुए एक महीना हो चुका है और आधे से ज्यादा टीमों आठ से ज्यादा मुकाबला खेल लिए हैं। इसी बीच आईपीएल 2023 का 38वां मुकाबला पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। जोकि इस सीजन का हाईएस्ट स्कोरिंग मैच रहा। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए लखनऊ ने 258 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में 19.5 ओवर में ही 201 रन बनाकर पंजाब ऑलआउट हो गई। जिसकी वजह से उसको 56 रन से हार करारी हाल झेलनी पड़ी। ऐसे में चलिए जानते हैं कि PBKS vs LSG भिड़ंत के बाद IPL 2023 Points Table का क्या हाल है?

PBKS vs LSG: लखनऊ ने दर्ज की बड़ी जीत

pbks vs lsg

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करने आई लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 257 रन का पहाड़नुमा स्कोर खड़ा किया। इसमे काइल मेयर्स ने 54 रन, आयुष बडोनी ने 43 रन, मार्कस स्टॉइनिस ने 72 रन और निकोलस पूरन ने 45 रन की आतिशी पारी खेली।

जवाब में पंजाब किंग्स के बल्लेबाज़ ने भी ठीक-ठाक प्रदर्शन दिखाया और टीम के स्कोर बोर्ड को 200 के पार लगा दिया। हालांकि, पंजाब के खाते में 201 रन ही जुड़ सके। नितजन, केएल राहुल एंड कंपनी ने 56  रन से धमाकेदार जीत दर्ज की। इस सीजन दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने थी। इससे पहले पंजाब के हाथों मिली 2 विकेट की हार का लखनऊ ने करारा जवाब दिया।

यह भी पढ़ें: मैच हाईलाइट्स: अपने ही बनाए चक्रव्यूह में फंसी RCB, विराट की फिफ्टी भी नहीं आई काम, KKR की जीत में चमका 19 साल का गेंदबाज

PBKS vs LSG के बाद IPL 2023 Points Table में हुए फेरबदल

pbks vs lsg

इस हाईएस्ट स्कोरिंग मैच के बाद अगर IPL 2023 Points Table की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत से काफ़ी फेरबदल हुए हैं। क्योंकि केएल राहुल की टीम ने अपने खाते में दो रन अर्जित कर चौथे से दूसरे पायदान पर छलांग लगा ली है। जिसकी वजह से गुजरात टाइटंस को तीसरे और चेन्नई सुपर किंग्स को चौथे स्थान पर आना पड़ा। वहीं, पंजाब किंग्स की हार जीत से किसी भी टीम को कोई फायदा या नुकसान नहीं हुआ है। वहीं, पंजाब को खुद भी कोई झटका नहीं लगा है। टीम अब भी छठे नंबर पर काबिज है।

POS TEAM MATCHES W L PTS NRR
1

RR

8 5 3 10 0.939
2

LSG

8 5 3 10 0.841
3

GT

7 5 2 10 0.58
4

CSK

8 5 3 10 0.376
5

RCB

8 4 4 8 -0.139
6

PBKS

8 4 4 8 -0.510
7

KKR

8 3 5 6 -0.027
8

MI

7 3 4 6 -0.620
9

SRH

7 2 5 4 -0.725
10

DC

7 2 5 4 -0.961

यह भी पढ़ें: 3 अनकैप्ड बल्लेबाज जो IPL 2023 में मचा रहे हैं धमाल, जल्द मिल सकता है टीम इंडिया का टिकट

PBKS vs LSG IPL 2023 IPL 2023 Points Table PBKS vs LSG 2023