IPL 2023 Points Table: 13 अप्रैल को पंजाब किंग्स को उसी के घर में कड़ी शिकस्त देकर हार्दिक पांड्या ने अंक तालिका में दो अंक अर्जित किए। मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन में खेले गए मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। जिसके बाद गुजरात के धुरंधरों के धमेकदार प्रदर्शन ने टीम को एक गेंद शेष रहते ही जीत दिला दी। ऐसे में आइए जनते हैं की 6 विकेट से इस मैच को अपने नाम करने के बाद टाइटंस को IPL 2023 Points Table में कितना फायदा हुआ...
PBKS vs GT: गुजरात टाइटंस ने एक और जीत की अपने नाम दर्ज
मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 का 18वां मुकाबला खेला गया। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब किंग्स ने आठ विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवरों में 153 रन बनाए। जवाब में शुभमन की अर्धशतकीय पारी के बूते हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम 19.5 ओवरों में 154 रन बनाने में कामयाब हुई। परिणामस्वरूप, टाइटंस ने एक गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से आईपीएल 2023 की अपनी तीसरी जीत दर्ज की। वहीं, पंजाब की ये लगातार दूसरी हार रही।
IPL 2023 Points Table में हुए ये बदलाव
इस भिड़ंत के बाद अगर आईपीएल 2023 प्वाइंट्स टेबल पर निगाह डाले तो इसमें कुछ खास बदलाव नहीं हुए हैं। पंजाब किंग्स को शिकस्त देकर भी गुजरात टाइटंस पहला या दूसरा स्थान हासिल नहीं कर सकी है। हालांकि, नीतीश राणा की कोलकाता नाइट राइडर्स को पछाड़ते हुए हार्दिक पांड्या की टीम ने तीसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है। दूसरी ओर मैच गंवा देने के बावजूद पंजाब को नेट रन रेट खराब होने जाने के अलावा और कोई नुकसान नहीं उठाना पड़ा है। वहीं, टॉप-1 पर राजस्थान रॉयल्स और टॉप-2 पर लखनऊ सुपर जाएंट्स विराजमान है।
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल की ‘विराट’ बल्लेबाजी ने बचाई कप्तान हार्दिक की लाज, साँस रोक देने वाले मकाबले में गुजरात की जीत