IPL 2023 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के मुकाबले खेले जा चुके हैं। हर रोज टीमों के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिल रही है। वहीं 16 अप्रैल को इस सीजन का छठा डबल हेडर मैच खेला गया। दोपहर और शाम को हुए इन दोहरे मुकाबलों में टीमों मे धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला। जिसके वजह से IPL 2023 Points Table में एक बार फिर खलबली मच गई है। आइए जानते हैं कि MI vs KKR और GT vs RR भिड़ंत के बाद अंक तालिका में क्या फेरबदल हुए?
MI vs KKR: मुंबई के हाथ लगी बैक टू बैक दूसरी जीत
रविवार को डबल हेडर मैच में पहली भिड़ंत मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुई। वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच ये मैच खेला गया। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में दी गई थी। उन्होंने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए केकेआर को न्योता दिया। जिसके बाद टीम ने ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकेट खोकर 185 रन बनाए। जवाब में ईशान किशन और कार्यवाहक कप्तान सूर्यकुमार यादव की विस्फोटक पारी के बूते एमआई ने 185 रन बनाए और 5 विकेट से जीत अपने नाम की।
GT vs RR: गुजरात को राजस्थान ने दी कड़ी शिकस्त
16 अप्रैल की शाम को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 24वां मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने थी। राजस्थान ने टॉस जीतकर हार्दिक पांड्या एंड कंपनी को पहले बल्लेबाज़ी करने का निमंत्रण दिया। जिसके बाद टीम ने 20 ओवर में सात विकेट पर 178 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में आरआर की टीम इस टारगेट को हासिल करने में कामयाब हुई। नतीजतन, आरआर ने 3 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।
यह भी पढ़ें: VIDEO: 5 सेकेंड तक हवा में रहा 26 साल का खिलाड़ी, फिर मुँह के बल गिर लपका IPL 2023 का सबसे बेहतरीन कैच
IPL 2023 Points Table का हाल
16 अप्रैल को हुए डबल हेडर मैच के बाद अगर आईपीएल 2023 प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो दोपहर में जीत दर्ज कर मुंबई इंडियंस आठवें स्थान पर चली गई। जिसकी वजह से सनाराइज़र्स हैदराबाद को नौवें अंक पर जाना पड़ा। जबकि हार के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स अब भी पांचवें स्थान पर ही विराजमान है। दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ़ मुकाबला गंवा देने के बावजूद गुजरात जायंट्स को झटका नहीं लगा है। तीन जीत के साथ टीम अब भी तीसरे स्थान पर है। वहीं मैच जीतने के बाद राजस्थान रॉयल्स अच्छे नेट रेट और पहले पायदान की मालिक है।