IPL 2023 Points Table: 1 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए मुकाबले में काफ़ी कुछ देखने को मिला। खिलाड़ियों के प्रदर्शन से लेकर दिग्गजों के बीच गर्मागर्मी तक, मैच में सब कुछ था। एकाना क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरी आरसीबी ने 9 विकेट गंवाकर 126 रन बनाए। जवाब में केएल राहुल की टीम 19.5 ओवर 108 रन बनाकर ही सिमट गई। जिसकी वजह से बैंगलोर ने 18 रनों से जीत हासिल की। वहीं, मैच जीत जाने के बाद बोल्ड आर्मी की IPL 2023 Points Table में हालत काफ़ी सुधर गई है। ऐसे में आइए जानते हैं अंक तालिका का हाल....
LSG vs RCB: बैंगलोर की हुई शानदार जीत
एकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला खेला गया। आईपीएल 2023 के 43वें मुकाबले में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। जहां फ़ाफ़ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने के लिए मेजबान टीम को आमंत्रण दिया। जिसके बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए डु प्लेसिस की कप्तानी पारी के बूते टीम ने 126 रन का स्कोर बनाया। जवाब में केएल राहुल एंड कंपनी19.5 ओवर में सिमट गई। इस दौरान टीम के बल्लेबाज़ 108 रन बनाने में ही कामयाब हुए। इसी के साथ बैंगलोर ने 18 रन से मुकाबले पर कब्जा किया।
IPL 2023 Points Table में हुए फेरबदल
अगर इस मैच के बाद IPL 2023 Points Table की बात करें तो मुकाबला जीत जाने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर काफ़ी फायदा हुआ है। अपने खाते में दो अंक अर्जित करने के बाद आरसीबी छठे से पांचवें पायदान पहुंच गई है। हालांकि, टॉप-4 में जगह बनाने के लिए उसको और मैच जीतने होंगे। वहीं, करारी हार झेलने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स दूसरे से तीसरे नंबर पर चली गई है। जिसकी वजह से राजस्थान रॉयल्स ने दूसरे स्थान पर कब्जा कर लिया है। फिलहाल टॉप पर गुजरात टाइटंस है, जो अब तक 6 मुकाबले अपने नाम कर चुकी है।
यह भी पढ़ें: 3 अनकैप्ड बल्लेबाज जो IPL 2023 में मचा रहे हैं धमाल, जल्द मिल सकता है टीम इंडिया का टिकट