IPL 2023: हैदराबाद की जीत ने बढ़ाई RCB की टेंशन, तो KKR को भी हुआ भारी नुकसान, प्लेऑफ़ की रेस में अब यह 4 टीमें है सबसे आगे

author-image
Lokesh Sharma
New Update
IPL 2023 Points Table: हैदराबाद की जीत ने बढ़ाई RCB की टेंशन, प्लेऑफ़ की रेस में अब यह 4 टीमें है सबसे आगे

IPL 2023 Points Table: आईपीएल के सीजन 16 में एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे है। पिछले 4 मुकाबलो का रिसल्ट मैच की आखिरी गेंद पर तय हुए है। ऐसा ही एक मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। जिसमें हैदराबाद की टीम ने रोमांचक मुकाबले में केकेआर की टीम को 23 रनों से पटखनी दी। इस जीत के साथ ही हैदराबाद ने पोइंट्स टेबल में खलबली मचा दी है। आईए जानते अंक तालिक (IPL 2023 Points Table) का हाल इस लेख के जरिए।

केकेआर की हार से बदला Points Table का समीकरण

publive-image

हैदराबाद की टीम ने अभी तक आईपीएल 2023 में दो मैच खेले है। इस टीम को 2 मैच में 2 लगातार हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन, मार्करम की कप्तानी में टीम ने 2 लगातार मुकाबले जीत कर अंक तालिक (Points Table) में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। केकेआर को हराकर कोलकाता की नंबर आठवे पायदान से उठकर -0.822 के रन रेट और 4 अंक के साथ 7वें पायदान पर जगह बना ली है। वहीं अब 8वें स्थान पर आरसीबी आ चुकी है।

वहीं हार के बाद केकेआर को इस अंक तालिक में एक पायदान का नुकसान पहुंचा है। वह चौथे पायदान पर 2 जीत के साथ खिसक गई है। इसके अलावा पहले पायदान पर राजस्थान की टीम 6 अंक और +1.588 रन रेट के साथ पहले पायदान पर है। वहीं इतने ही जीत के साथ दूसरे पर लखनऊ सुपर जायंट्स और तीसरे पर गुजरात टाइटंस की टीम है।

Points Table: केकेआर को मिली 23 रन से मात

हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की टीम के सामने 229 रनों का पहाड़नुमा लक्ष्य रखा था। जिसमें हैरी ब्रूक का शतक भी शामिल था। हालांकि, लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकआर की टीम की शुरूआत बेहद खराब रहीं। सलामी बल्लेबाज गुरबाज शून्य के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौटे। वहीं अय्यर इस मुकाबले में केवल 10 रन ही बना सके। हालांकि, नितीश राणा और रिंकू सिंह ने अपनी गजब की पारी से जीत दिलाने की कोशिश जरूर की। लेकिन, वह भी टीम को जीत नहीं दिला सके और हैदराबाद ने 23 रन से केकेआर की टीम को शिकस्त दी।

रिंकू सिंह नितीश राणा POINTS TABLE KKR vs SRH IPL 2023