IPL 2023: दिल्ली की जीत ने बढ़ाई टॉप-4 की टेंशन, तो इन 3 टीमों का सफर हुआ खत्म, पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर

Published - 24 Apr 2023, 07:01 PM

IPL 2023 Points Table: दिल्ली की जीत ने बढ़ाई टॉप-4 की टेंशन, तो इन 3 टीमों का सफर हुआ खत्म

IPL 2023 Points Table: सोमवार को सनराइज़र्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच एक कड़क टक्कर देखने को मिली। राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी DC ने 145 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया। जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए SRH ने 6 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। परिणामस्वरूप, दिल्ली ने सात रन से मैच अपने नाम किया। आइए जानते हैं कि इस जीत के साथ कैपिटल्स को IPL 2023 Points Table में कौन-सा स्थान हासिल हुआ?

SRH vs DC: दिल्ली की हुई जीत

24 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 34वां मुकाबला खेला गया। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सनराइज़र्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स का सामना किया। जहां टॉस जीतकर डीसी ने पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया। लेकिन बल्लेबाज़ी में डेविड वॉर्नर की टीम बहुत ही खराब नजर आई। हालांकि, मनीष पांडे और अक्षर पटेल की उपयोगी पारी खेल टीम के स्कोरबोर्ड पर 144 रन का टांगने में अहम भूमिका निभाई।

इन दोनों के बल्ले से 34-34 रन की जुझारू पारी देखने को मिली। इस बीच डेविड वॉर्नर ने 21 रन, मिशेल मार्श ने 25 रन और सरफ़राज़ ख़ान ने 10 रन अपने खाते में दर्ज किए। इन पांच बल्लेबाज़ों के अलावा दिल्ली का कोई भी खिलाड़ी दहाई अंक का आंकड़ा नहीं छू सका। जवाब में मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन और वॉशिंगटन सुंदर की शानदार पारी के बावजूद सनराइज़र्स हैदराबाद 137 रन ही बना पाई और टीम 7 रन से मैच हार गई।

यह भी पढ़ें: मैच हाईलाइट्स: 22 चौके- 6 छक्के, राहुल-पांड्या ने ठोकी फिफ्टी, आखिरी ओवर में मोहित शर्मा ने 4 विकेट लेकर गुजरात को दिलाई रोमांचक जीत

34वें मैच के बाद IPL 2023 Points Table का हाल

SRH vs DC

सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स (SRH vs DC) मुकाबले के बाद अगर IPL 2023 Points Table की बात करें तो दिल्ली के हाथों मुंह की खाने के बाद भी एसआरएच की अंक तालिका में नौवीं पोजीशन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। लेकिन टीम के रनरेट में भारी गिरावट आई है। दूसरी ओर मैच अपने नाम करने के बावजूद दिल्ली को आखिरी पायदान यानी दसवें नंबर पर रहना पड़ा। दरअसल, डीसी का रन रेट फिलहाल सनराइज़र्स से खराब है। इसलिए टीम दो जीत और पांच हार के साथ 10वें स्थान पर काबिज है। वहीं, इस सीजन अब तक पांच मैच जीत जाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स टॉप-1 पर है।

POS TEAM P W L PTS NRR
1

CSK

7 5 2 10 0.662
2

RR

7 4 3 8 0.844
3

LSG

7 4 3 8 0.547
4

GT

6 4 2 8 0.212
5

RCB

7 4 3 8 -0.008
6

PBKS

7 4 3 8 -0.162
7

MI

6 3 3 6 -0.254
8

KKR

7 2 5 4 -0.186
9

SRH

7 2 5 4 -0.725
10

DC

7 2 5 2 -0.961

Tagged:

IPL 2023 IPL 2023 Points Table SRH vs DC SRH vs DC 2023