IPL 2023: SRH को रौंदकर गुजरात ने की प्लेऑफ़ में एंट्री, तो CSK-RCB की बढ़ गई टेंशन, 62 मुकाबलों के बाद देखिए पॉइंट्स का हाल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IPL 2023 Points Table: SRH को रौंदकर गुजरात ने की प्लेऑफ़ में एंट्री, तो CSK-RCB की बढ़ गई टेंशन

IPL 2023 Points Table: 15 मई को आईपीएल 2023 का 62वां मुकाबला खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच ये भिड़ंत हुई। इस मैच में गुजरात की 34 रन से शानदार जीत हुई। पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या की टीम ने 189 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में ऑरेंज आर्मी ने 9 के नुक्सान पर 154 रन बनाए। वहीं, इस मैच में जीत दर्ज कर गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ़ में जगह पक्की कर ली है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि IPL 2023 Points Table में क्या बदलाव हुए हैं?

GT vs SRH: गुजरात की हुई जीत

GT vs SRH

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के 62वें मुकाबले में टॉस जीतकर एडेन मार्करम ने पहले बल्लेबाजी करने के लिए गुजरात टाइटंस को न्योता दिया। जिसके बाद टीम का कोई भी खिलाड़ी अच्छी प्रदर्शन नहीं कर सका। हालांकि, इस बीच शुभमन गिल ने धमाकेदार शतकीय पारी खेली और टीम के स्कोर को 188 तक पहुंचाने में मदद की।

जवाब में सनराइज़र्स हैदराबाद हेनरिक क्लासेन की अर्धशतकीय पारी के बूते 9 विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बना पाई। लिहाजा, हार्दिक पांड्या की टीम ने 34 रन से मैच पर कब्जा किया। मैच जीतने के बाद जीटी ने प्लेऑफ़ का टिकट भी हासिल कर लिया।

यह भी पढ़ें: IPL 2023 के प्लेऑफ़ की तस्वीर हो गई पूरी तरह साफ़, इन 4 टीमों ने कर लिया क्वालीफाई, ये 6 टीमें होंगी बाहर

IPL 2023 Points Table

IPL 2023 Points Table

आईपीएल 2023 अंक तालिका की बात करें तो इसमें कोई भी बदलाव नहीं हुए हैं। हालांकि, मुकाबला जीत जाने के बाद गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली जीटी पहली टीम है जिसको प्लेऑफ़ का टिकट मिला। गुजरात प्वाइंट्स टेबल में टॉप-1 पर है।

दूसरी ओर मुकाबला गंवा देने के बाद सनराइज़र्स हैदराबाद का आईपीएल 2023 का सफर खत्म हो चुका है। एडेन मार्करम की कप्तानी में टीम ने मौजूदा संस्करण में केवल चार ही मुकाबले जीते हैं। जबकि आठ में उसको करारी हार झेलनी पड़ी है। इसी के साथ ही बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे स्थान पर काबिज है।

IPL 2023 Points Table

यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक

hardik pandya GT VS SRH IPL 2023 GT vs SRH 2023