IPL 2023: मुंबई की जीत ने पॉइंट्स टेबल में मचाई खलबली, चेन्नई-राजस्थान को लगा झटका, इन 3 टीमों का प्लेऑफ़ जाना नामुमकिन

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IPL 2023 Points Table: मुंबई की जीत ने पॉइंट्स टेबल में मचाई खलबली, चेन्नई-राजस्थान को लगा झटका

IPL 2023 Points Table: आईपीएल का 2023 का 46 वां मुकाबला मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस (PKBS vs MI) के बीच खेला जा गया. इस मुकाबले के  बाद प्वाइंट्स टेबल (IPL 2023 Points Table) में एक बार से उथल-पुथल देखने को मिली है. गुरूवार को मिली जीत के बाद मुंबई इंडियंस को फायदा हुआ है.

जबकि हार के कारण पंजाब किंग्स को नुकसान उठाना पड़ा है. MI की इस जीत ने अंक तालिका (Points Table) में बाकी की टीम के लिए सिरदर्दी बढ़ा दी है. इसके अलावा दोपहर में खेले गए लखनऊ-चेन्नई मैच के रद्द हो जाने एक बाद पॉइंट्स टेबल की शक्ल पूरी तरह से बदल चुकी है. तो चलिए ऐसे में जानते है अंक तालिका के बारे में...

IPL 2023 Points Table: मुंबई की जीत ने इन टीमों की बढ़ाई टैंशन

पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस यह मैच 6 विकेट से अपने नाम कर लिया हैं मुंबई के मौजूदा टेबल में 9 मैच में  4 हार और 5  जीत के साथ 10 अंक है और वह - 0. 373 के रन रेट के साथ छठें पायदान पर बनी हुई है.

जबकि इस मैच पंजाब को मिली हार से 2 अंको का नुकसान हुआ हैं पंजाब किंग्स 7वें पायदान पर है, जिसने अब तक खेले 10 मैच में से 5 जीते हैं और 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

मुंबई की इस जीत के बाद  चेन्नई और राजस्थान की टेशन बड़ गई है. अगर मुंबई अपने आगामी सभी मुकाबले जीत लेती है तो वह इन टीमों पछाड़कर शीर्ष-4 में प्रवेश कर जाएगी. जिसकी वजह से इन टीमों को टॉप-4 में बने रहने रहने मुस्किल आ सकती है.

अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर है गुजरात की टीम

Point Table Point Table

आईपीएल 2023 की अंक तालिका में गुजरात टाइटंस 9 में से 6 जीत और 12 अंक के साथ पहले पायदान पर बनी हुई है. वहीं दिल्ली से मिली हार के बाद इस टीम को एक भी पायदान का नुकसान नहीं हुआ है. वहीं दूसरे नंबर पर 11 अंक के साथ लखनऊ की टीम पहुंच गई है.

जबकि चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला लखनऊ की टीम के साथ खेला गया था लेकिन बारिश के कारण यह मैच रद्द हो गय़ा. लेकिन एक अंक की बढ़त के साथ चेन्नई 11 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर आ गई है. जबकि राजस्था चौथे नंबर पर RCB पाचंवें स्थान पर  है. दोनों टीमों  के 10-10 अंक हैं.

यह भी पढ़े: मैच हाईलाइट्स: 43 चौके-16 छक्के, हर ओवर में बाउंड्री की बरसात, ईशान-सूर्या की चमक के आगे फीका पड़ा पंजाब, रोहित ने तोड़ा शिखर का ख्वाब

PKBS VS MI IPL 2023 IPL 2023 Points Table