ब्रेकिंग: लखनऊ के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने RCB को हुआ भारी नुकसान, प्लेऑफ की रेस हो रही बाहर

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IPL 2023 Points Table

IPL 2023 Points Table: 20 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2023 का अपना अहम मुकाबला खेलने वाली है। एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के साथ वाली इस भिड़ंत का परिणाम बैंगलोर के आगे जाने यानी प्लेऑफ की तस्वीर को साफ करेगा। आरसीबी अगर ये मैच जीत जाती है तो मौजूदा सत्र की टॉप-4 टीम बन जाएगी। लेकिन इससे पहले उसके लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। वेदर फोरकस्ट के हवाले से आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार को बारिश होने की संभवानाएं हैं। ऐसे में अगर मैच रद्द हो जाता है तो रॉयल चैलेंजर्स मुश्किल में पड़ जाएगी।

IPL 2023 Points Table: प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर होने के कगार पर खड़ी है बैंगलोर

RCB vs GT

दरअसल, बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में बीते दिन से ही मूसलधार बारिश हो रही है। हालांकि, अब बारिश थम चुकी है। लेकिन मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार को 60 फीसदी वर्षा होने की संभावना है। ऐसे में अगर मैच रद्द हो जाता है तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए मुसीबतें खड़ी हो जाएगी। क्योंकि गुजरात और आरसीबी के बीच एक-एक प्वाइंट्स बंट जाएंगे। जिसकी चलते बोल्ड आर्मी के खाते में 15 अंक होंगे। दूसरी तरफ दोपहर में मुंबई इंडियंस हैदराबाद को मात दे देती है तो वो प्लेऑफ़ में पहुंच जाएगी। लिहाजा, फाफ डु प्लेसिस की टीम का आईपीएल 2023 का सफर रविवार को ही खत्म हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: गुजरात के लिए शतक जड़कर शुभमन गिल ने विराट को दिया श्रेय, तो ‘रुमर ससुर’ सचिन तेंदुलकर को लेकर किया सनसनीखेज खुलासा

लखनऊ-चेन्नई ने किया प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई

DC vs LSG

20 मई को शानदार जीत दर्ज करने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2023 के प्लेऑफ़ में पहुंच चुकी है। दोपहर में एमएस धोनी की येलो आर्मी ने दिल्ली कैपिटल्स को 77 रन से मात दी थी, जबकि शाम को कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ के सामने एक रन से मुकाबला गंवाया। वहीं, गुजरात टाइटंस पहले ही प्लेऑफ़ में जा चुकी है। टॉप-4 में से चौथी टीम कौन सी होगी इसका फैसला रविवार को खेले जाने वाले डबल हेडर के नतीजे से होगा। हालांकि, इसकी दावेदार मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है।

यह भी पढ़ें: IPL 2023 के बाद कभी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे यह 5 भारतीय दिग्गज, नंबर-3 को माना जाता है मलिंगा से भी घातक

RCB kkr vs lsg IPL 2023 IPL 2023 Points Table