IPL 2023: जीत के बाद दिल्ली का खुला खाता, तो RR-LSG की बादशाहत बरकरार, डबल हैडर के बाद ऐसा है प्वाइंट्स टेबल हाल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IPL 2023 Points Table

IPL 2023 Points Table: 20 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण का डबल हेडर मुकाबला खेला गया। वीरवार को दर्शकों को दो रोमांचक मैच देखने को मिले। दोपहर में जहां पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की भिड़ंत हुई, तो वहीं शाम को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने थी। ये दोनों ही मुकाबला काफ़ी दिलचस्प थे। तो आइए जानते हैं कि इन दोहरे मुकाबलों के बाद IPL 2023 Points Table में क्या बदलाव हुए हैं?

PBKS vs RCB: पंजाब को बैंगलोर ने दी मात

publive-image

मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल 2023 का 27वां मुकाबला खेला गया। जहां पंजाब ने टॉस जीतकर बैंगलोर को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया। फ़ाफ़ डु प्लेसिस और विराट कोहली की शतकीय साझेदारी और तूफ़ानी पारी के बदौलत आरसीबी ने 175 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में मोहम्मद सिराज और बैंगलोर के अन्य गेंदबाज़ों के सामने पंजाब का कोई भी बल्लेबाज़ टिक नहीं सका और टीम 18.2 ओवर में ही 150 रन बनाकर सिमट गई। परिणामस्वरूप, विराट कोहली की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स ने 24 रन से इस सीजन की अपनी तीसरी जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें: मैच हाईलाइट्स: 26 चौके 9 छक्के, 180 मिनट तक बैट- बॉल की जंग, हर गेंद पर पलटा मुकाबले का पासा, आखिरी 15 मिनट में केएल राहुल ने जीती हारी हुई बाजी

DC vs KKR: दिल्ली ने खोला जीत का खाता

DC vs KKR

बारिश के चलते दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (DC vs KKR) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला शाम का मुकाबला देरी से शुरू हुआ। 8:30 बजे से खेले गए इस मैच में केकेआर ने निर्धारित 20 ओवरों में सारे विकेट गंवाकर 127 रन का लक्ष्य रखा। जिसके बाद डेविड वॉर्नर, अक्षर पटेल और मनीष पांडे की पारी के बूते दिल्ली ने 128 रन के टारगेट को चेज़ कर लिया। ये डीसी की इस सीजन पहली जीत भी रही। कैपिटल्स ने अपने ही घर में नाइट राइडर्स को 4 विकेट से मात दी।

यह भी पढ़ें: VIDEO: 5 सेकेंड तक हवा में रहा 26 साल का खिलाड़ी, फिर मुँह के बल गिर लपका IPL 2023 का सबसे बेहतरीन कैच

डबल हेडर मैच के बाद IPL 2023 Points Table में हुए ये बदलाव

IPL 2023 Points Table

आखिर में अगर इन दोहरे मुकाबलों के बाद IPL 2023 Points Table की बात करें तो दोपहर में हुई भिड़ंत को अपने नाम करने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को काफ़ी इज़ाफ़ा हुआ है। दो अंक अर्जित कर बैंगलोर ने आठवें पायदान से सीधा पांचवें पर छलांग लगा दी है। आरसीबी के ऊपर जाने से सबसे बड़ा नुकसान पंजाब किंग्स  को ही हुआ है।

क्योंकि मुकाबला गंवा देने के बाद पंजाब को सातवें नंबर पर जाना पड़ा। दूसरी ओर शाम को कोलकाता नाइट राइडर्स को मात देने के बाद भी दिल्ली कैपिटल्स को फायदा नहीं हुआ। टीम के खाते में दो अंक और एक जीत जरूर जोड़ गई, लेकिन अभी भी अंक तालिका (IPL 2023 Points Table) में 10वां स्थान उसके नाम ही दर्ज है। जबकि दिल्ली के हाथों हार झेलने के बाद भी कोलकाता आठवें नंबर पर काबिज है।

Delhi Capitals IPL 2023 IPL 2023 Points Table dc vs kkr 2023 PBKS vs RCB 2023