IPL 2023: जीत के साथ प्लेऑफ में मजबूत हुई CSK की दावेदारी, तो इन टीमों के लिए बजी खतरे की घंटी, जानिए प्वाइंट्स टेबल का हाल

author-image
jalal
New Update
IPL 2023: जीत के साथ प्लेऑफ में मजबूत हुई CSK की दावेदारी, तो इन टीमों के लिए बजी खतरे की घंटी, जानिए प्वाइंट्स टेबल का हाल

10 मई को आईपीएल 2023 का 55वां मुकाबला खेला गया। एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में ये भिड़ंत हुई। जहां चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का आमना-सामना हुआ। एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 168 रन का टारगेट सेट किया। जिसको चेन्नई के गेंदबाज डिफ़ेंड करने में सफल हुए। दिल्ली की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 140 रन ही बना पाई और 27 रन से मुकाबला हार गई। तो चलिए जानते हैं कि इस हार-जीत के बाद अंक तालिका में क्या बदलाव हुए?

CSK vs DC: चेन्नई की हुई जीत 

एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद चेन्नई का कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा नहीं पार किया। हालांकि, एमएस धोनी और शिवम दुबे के बल्ले से तेजतर्रार पारी देखने को मिली। इन दोनों बल्लेबाजों ने दो सौ के करीब स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। जिसकी वजह से सीएसके168 रनों का मुश्किल स्कोर खड़े कर पाने में कामयाब हुई। जवाब में दिल्ली के बल्लेबाज दिए गए टारगेट को हासिल करने में नाकाम रहे। पूरे मैच में सर्वाधिक 35 रन बनाने वाले रिले रूसो भी डीसी को जीत की ओर नहीं ले जा सके। क्योंकि कैपिटल्स 20 ओवरों में 140 रन ही बना सकी। नतिजन, चेन्नई ने 27 रन से मैच अपने नाम किया।

IPL 2023 Points Table में हुए फेरबदल?

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स भिड़ंत के बाद आईपीएल 2023 अंक तालिका की बात करें तो इसमें कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिले हैं। मुकाबले के परिणाम के बाद भी सभी टीमें अपने-अपने स्थानों पर ही मौजूद हैं। दरअसल, मैच पर कब्जा कर सीएसके ने दूसरे पायदान पर अपनी पकड़ और भी मौजूद कर ली है। इस जीत के साथ टीम प्लेऑफ़ के लिए लगभग क्वालीफाई कर चुकी है। हालांकि, औपचारिक रूप से उसका प्लेऑफ़ की टिकट पाना अभी बाकी है। दूसरी मैच गंवा देने की वजह से दिल्ली कैपिटल्स दसवें नंबर पर ही काबिज है।

IPL 2023 Points Table का हाल:

POS TEAM P W L PTS NRR
1

GT

11 8 3 16 0.951
2

CSK

12 7 4 15 0.493
3

MI

11 6 5 12 -0.255
4

LSG

11 5 5 11 0.294
5

RR

11 5 6 10 0.388
6

KKR

11 5 6 10 -0.079
7

RCB

11 5 6 10 -0.345
8

PBKS

11 5 6 10 -0.441
9

SRH

10 4 6 8 -0.472
10

DC

11 4 7 8 -0.605