"214 रन काफी थे लेकिन... ", मुंबई के खिलाफ हार के बाद गेंदबाजों पर भड़के शिखर धवन, बताया कहां हाथ से फिसला मैच

author-image
Rubin Ahmad
New Update
मुंबई के खिलाफ हार के बाद गेंदबाजों पर भड़के शिखर धवन, बताया कहां हाथ से फिसला मैच

शिखर धवन: आईपीएल का 2023 का 46 वां मुकाबला मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस (PKBS vs MI) के बीच खेला जा गया. इस मुकाबले में पंजाब को टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आना पड़ा. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करके हुए 3 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने यह मुकाबला 6 विकेट के साथ ही 7 गेंद शेष रहते ही जीत लिया. वहीं इस मैच में मिली हार के बाद कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए मुंबई के खिलाड़ियों को खरी-खोटी सुना डाली.

हार के बाद शिखर धवन ने तोड़ी चुप्पी

No description available.

इस मुकाबले में (PKBS vs MI) के गेंदबाजों ने काफी निराश किया है. इस मैच मिली हार के बाद शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का मानना है कि उनकी की टीम मुख्य गेंदबाजों ने अपना का सही ढंग से नहीं किया. जिसकी वजह से विशाल टोटल होने के वाबजूद भी हार का सामना करना पड़ा. वहीं धवन अपने गेंदबाजों को लताड़ लगाते हुए कहा,

''हमने काफी अच्छी शुरुआत की और सोचा कि यह एक अच्छा टोटल है, लेकिन दुर्भाग्य से हम इसका बचाव नहीं कर सके. ऋषि ने शुरुआत में वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन दूसरे छोर से हमने ऑफ स्टंप के बाहर कुछ ज्यादा ही गेंदबाजी की.  हमें और टाइट होना चाहिए था. यह एक अच्छा विकेट था और गति में बदलाव काफी काम करेगा''

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने आगे कहा

''मुझे लगता है कि नाथन (एलिस) ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की और अन्य गेंदबाजों ने आज अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. स्पिनरों को वापस लाने के बारे में सोचा लेकिन ओस थी और सोचा कि बल्लेबाजों को रोकना मुश्किल है. मैंने अपने मुख्य गेंदबाजों का समर्थन किया और उनसे उम्मीद की कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे और दुर्भाग्य से वे ऐसा नहीं कर सके''.

नहीं चला शिखर का बल्ला

publive-image

कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) 30 रन पर अनुभवी गेंदबाज़ पियूष चावला (Piyush Chawla) का शिकार हो गए, धवन ने 20 गेंदों में 30 रन बनाए जिसमें 5 चौके भी शामिल रहे. धवन ने अभी तक 7 मुकाबले खेले है. जिसमें उनके बल्ले से 2 अर्धशतक देखने को मिले है. जबकि वह 30, 28, 1, 40, 3, 8 , 7 रन के स्कोर पर आउट हो गए. ऐसे में धवन का बल्ला शांत नजर आ रहा है. उन्हेंं फॉर्म में लौटने के लिए आगामी मैचों में बड़ी पारी खेलनी होगी.

यह भी पढ़े: मोहाली में आया सूर्या-ईशान का तूफान और पंजाब से छीन ली जीत, शिखर की इस बेवकूफी के कारण 214 रन बनाकर भी हार गई PBKS

shikhar dhawan शिखर धवन PKBS VS MI IPL 2023 PKBS vs MI 2023