IPL 2023: 7 अप्रैल को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के बीच खेला गया मैच मैच इस आईपीएल सीजन (IPL 2023) का सबसे कम स्कोर वाला मैच था। इस मैच में दोनों टीम की ओर से व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर 35 रन था। इससे ज्यादा कोई भी बल्लेबाज़ रन नहीं बना सका।
जहां एसआरएच के राहुल त्रिपाठी ने 35 रन बनाए तो वहीं एलएसजी के लिए राहुल ने 35 रन कूटे। लेकिन सुपर जायंट्स की गेंदबाज़ी काफ़ी कमाल की थी। उन्होंने सनराइज़र्स को 121 से ज्यादा रन बनाने का मौका ही नहीं दिया। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी का ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस पर क्या फर्क पड़ा है!
IPL 2023: 10 रन से चूके काइल मायर्स
सबसे पहले नजर डाले ऑरेंज कैप रेस पर तो इसमें कोई बदलाव नहीं हुए हैं। लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर हुए इस लोवेस्ट स्कोरिंग मैच में कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं रहा जो ऑरेंज कैप रेस में फेरबदल कर सके। हालांकि, इस रेस में पहले से मौजूद सुपर जायंट्स के बल्लेबाज़ काइल मेयर्स के आंकड़ों में बदलाव आया है।
जहां वह पहले 126 रन के साथ दूसरे स्थान ग्रहण किए हुए थे वहीं अब 139 रन के साथ इसी जगह पर है। ऑरेंज कैप का ताज अभी भी चेन्नई सुपर किंग्स के ऋतुराज गायकवाड के सिर ही सजा हुआ है। ऋतुराज और काइल के अलावा टॉप-5 में पंजाब किंग्स के शिखर धवन, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विराट कोहली और राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन का नाम शामिल है।
बिश्नोई बने मार्क वुड के लिए खतरा
आखिर में बात की की जाए पर्पल कैप रेस की तो इसमें चेंज देखने को मिले हैं। सनराइज़र्स हैदराबाद की एक विकेट लेने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर रवि बिश्नोई दूसरे स्थान पर आ गए हैं। जिसकी वजह से कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवती को अपनी जगह छोड़कर तीसरे पायदान पर जाना पड़ा। और इस कारण गुजरात टाइटंस के राशिद ख़ान को चौथे नंबर पर खिसकना पड़ा। पांचवें अंक पर पंजाब किंग्स के नाथन एलिस ही मौजूद हैं। जबकि पहला नंबर लखनऊ के गेंदबाज़ मार्क वुड का है। अब तक टूर्नामेंट में आठ विकेट ले चुके मार्क फिलहाल पर्पल कैप के हकदार हैं।