IPL 2023 Orange-Purple Cap: सुपर संडे में आईपीएल सीजन 16 में शनिवार यानी 15 अप्रैल को डबल हैडर मुकाबला खेला गया। पहला मुकाबला रॉयल चैलेजर्स बेंहलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इसके अलावा दूसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। पहले मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली की टीम को 23 रनों से मात दी। वहीं दूसरे मुकाबले में पंजाब ने 2 विकेट से मुकाबले को जीता।
इन दोनों ही मुकाबलो में गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों ने कमाल का प्रदर्शन दिखाया। विराट कोहली ने अपने मुकाबले में खेलते हुए विपक्षी गेदंबाजी की जमकर खबर ली। वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ने अपने जलवे बिखेरे। इन दोनों के गज के प्रदर्शन की बदौलत ओरेंज कैप और पर्पल कैप (Orange-Purple Cap) की लिस्ट में खलबली मचा दी है। आईए जानते है ऑरेंज कैप और पर्पल कप की दौड़ के बारे में इस लिस्ट के जरिए।
Orange-Purple Cap: विराट कोहली ने मचाई ऑरेंज लिस्ट में हलचल
बेंगलोर का मुकाबला रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला गया था। जहां विराट कोहली ने अपने जबरदस्त अर्धशतक से दिल्ली की टीम की धज्जियां उड़ा दी थी। उन्होंने महज 34 गेंदो का सामना करते हुए 50 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। इस पारी के साथ ही उन्होंने इस सीजन का तीसरा अर्धशतक भी जमाया था।
इस पारी के बाद विराट कोहली ने 4 मैच में 214 रन बना लिए है। वहीं वह ओरेंज कैप (Orange-Purple Cap) की लिस्ट में तीसरे स्थान पर पहुंच गए है। इसके अलावा पहले पायदान पर इतने ही मैच में 233 रन बनाकर शिखर धवन पहले पायदान पर काबिज है। वहीं दूसरे नंबर पर 5 मैच में 228 रन बनाकर दूसरे पायदान पर बने हुए है। चौथे पर जोस बटलर तो पांचवे पायदान पर ऋतुराज गायकवाड़ बने हुए है।
Orange-Purple Cap: सिराज-मार्क वुड ने की पर्पल कैप की दावेदारी पेश
मोहम्मद सिराज ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 4 ओवर में गेंदबाजी कर दो विकेट हासिल किए थे। उन्होंने इस दौरान दिल्ली के बल्लेबाजी क्रम के परखच्चे उड़ा कर रख दिए थे। उन्होंने अब तक खेले 4 मुकाबलो में 7 विकेट ले चुके है। सिराज पर्पल कैप की रेस में छठवें पायन पर पहुंच गए है। दूसरे पायदान पर 10 विकेट के साथ युजवेंद्र चहल बने हुए है।
इसके अलावा पहले पायदन पर 11 विकेट के साथ मार्क वुड ने पर्पल कैप (Orange-Purple Cap) पर कब्जा जमा लिया है। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 2 विकेट लेकर राशिद खान और चहल को पछाड़ दिया है। राशिद तीसरे नंबर पर आए गए है। वहीं तीसरे नंबर पर राशिद खान खिसक गए है। उन्होंने कुल 9 विकेट लिए है।
यह भी पढ़ें - केएल राहुल की एक बेवकूफी LSG को पड़ी भारी, सिकंदर-शाहरुख की तूफ़ानी बल्लेबाजी ने लखनऊ के जबड़े से छीनी जीत