IPL 2023: आईपीएल 2023 का के सीजन 16 का 14वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंंग्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में हैदराबाद की टीम ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की इस जीत के साथ ही हैदराबाद की टीम ने इस लीग में अपना जीत का खाता खोल दिया। लेकिन, शिखर धवन की 99 रनों की ताबड़तोड़ पारी ने हर किसी फैन का दिल जीत लिया है।
उनकी इस गजब की पारी ने ओरेंज कैप की दावेदारी मजबूत कर दी है। वहीं डेविड वॉर्नर को उन्होंने रनों के मामले में आईपीएल 2023 में पछाड़ कर रख दिया है। वही पर्पल कैप (Orange-Purple Cap) होल्डर की रेस में अर्शदीप सिंह ने चहल के लिए खतरे की घंटी बजा दी है।
Orange-Purple Cap: शिखर धवन के सिर पर सजा ओरेंज कैप का ताज
आईपीएल (IPL 2023) की इस महाजंग में जहां सभी टीम खिताब को जीतने के चक्कर में मैदान पर पसीना बहा रही है। वहीं ओरेंज कैपर को लेकर भी खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। रविवार की शाम तक ओरेंज कैप की टोपी दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर के ऊपर सजी हुई थी।
लेकिन, शिखर धवन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 99 रनों की पारी खेल कर ओरेंज का समीकरण ही बदल कर रख दिया है। वहीं उन्होंने वॉर्नर को ओरेज कैप की रेस में पछाड़ दिया है और ओरेंज कैप पर कब्जा जमा लिया है। धवन के 3 मुकाबले में 2 अर्धशतक के साथ 189 रन है। वहीं इतने ही मुकाबले में वॉर्नर के 158 रन है।
Orange-Purple Cap: अर्शदीप ने बिगाड़ा पर्पल कैप का समीकरण
रविवार को गुजरात जायंट्स के स्पिनर गेंदबाज राशिद खान ने हैट्रिक विकेट चटकार पर्पल कैप पर कब्जा जमाया था। उन्होंने विकेट लेने के मामले में राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल की बराबरी कर ली है। हालांकि, इकॉनोमी रेट के मामले में पर्पल कैप का ताज राशिद खान के सिर पर सजा हुआ है।
वहीं दोनों ही खिलाड़ियों के नाम आईपीएल 2023 में 3 मैचो में 8-8 विकेट है। हालांकि, पंजाब किंग्स के बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में 1 विकेट लेकर पर्पल कैप की दावेदारी पेश कर दी है। उनके नाम अब तक 3 मैचों में 6 विकेट है। बस पर्पल कैप पर कब्जा जमाने से वह केवल एक ही कदम दूर है।
यह भी पढ़ें - VIDEO: उमरान मलिक ने रफ्तार से मचाया हाहाकार, 150 KMPH की स्पीड से उखाड़ डाले स्टंप, 5 फुट दूर जाकर गिरी गिल्लियां