IPL 2023: गिल के अर्धशतक से रोमांचक हुई ऑरेंज कैप की जंग, तो राशिद खान ने सिराज से छीनी पर्पल कैप

Published - 26 Apr 2023, 05:12 AM

IPL 2023: गिल के अर्धशतक से रोमांचक हुए ऑरेंज कैप की जंग, तो राशिद खान ने सिराज से छीनी पर्पल कैप

आईपीएल 2023 का 35वां मैच 25 अप्रैल को गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। अहमदाबाद में हुए इस मुकाबले में गुजरात ने मुंबई को 55 रन से हरा दिया. हार्दिक पंड्या की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 207 रन बनाए। जीत के लिए मिले 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम 9 विकेट पर 152 रन ही बना सकी। गुजरात की इस जीत में शुभमन गिल-मिलर और अभिनव के बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने के बाद गेंदबाजों ने भी अपनी धार दिखाई। वहीं, इस मैच के बाद आईपीएल 2023 ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में भी बदलाव किए गए। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मुकाबले में क्या बदलाव देखने को मिले हैं।

Orange Cap IPL 2023 में क्या हुए बदलाव

Shubman Gill's savage response after fans slam GT opener for 'selfish' knock | Cricket - Hindustan Times

आईपीएल 2023 के इस मैच के बाद अगर ऑरेंज कैप की रेस की बात करें तो इसमें ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि, मुंबई इंडियंस के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद शुभमन गिल की इस लिस्ट में फिर से एंट्री हो गई है। लेकिन आरसीबी के नियमित कप्तान फाफ डु प्लेसिस ऑरेंज कैप में पहले पायदान पर हैं, जिन्होंने अब तक 7 मैचों में 405 रन बनाए हैं।

इसलिए ऑरेंज कैप उनके नाम है। दूसरे नंबर पर सीएसके के डेवोन कॉनवे हैं जिन्होंने 7 मैचों में 314 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर हैं वॉर्नर ने 7 मैचों में 306 रन बनाए हैं। इसके अलावा शुभमन गिल चौथे नंबर पर हैं, गिल ने 7 मैचों में 284 रन बनाए हैं। इसके बाद 5वें नंबर पर विराट कोहली हैं। कोहली ने अब तक 7 मैचों में 279 रन बनाए हैं।

POS Player MATCH INNS RUNS AVG 50’s 4’s 6’S
1 Faf Du Plessis 7 7 405 68.6 4 25 23
2 Devon Conway 7 7 314 47.5 4 42 0
3 david warner 7 7 306 55.8 4 25 11
4 Shubman Gill 7 7 284 37.43 2 27 3
5 virat kohli 7 7 279 51.6 3 29 9

Purple Cap IPL 2023 राशिद खान पहले पायदान पर काबिज़

ipl 2023 Rashid Khan hold purple cap Battle for Orange Cap between faf du plessis and devon conway IPL 2023: पर्पल कैप पर राशिद खान का कब्जा, ऑरेंज कैप के लिए इन खिलाड़ियों के बीच जंग

इसके अलावा बात करें आईपीएल 2023 पर्पल कैप रेस की तो इसमें बड़ा बदलाव किया गया है। अपनी फिरकी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को फंसाने वाले राशिद खान पर्पल कैप की रेस में पहले नंबर पर काबिज हैं. गुजरात टाइटंस के राशिद खान 7 मैचों में 14 विकेट लेकर पहले नंबर पर हैं। दूसरे नंबर पर आरसीबी के मोहम्मद सिराज हैं, जिन्होंने 7 मैचों में 13 विकेट लिए हैं। तीसरे नंबर पर अर्शदीप सिंह हैं। अर्शदीप ने अब तक 7 मैचों में 13 विकेट लिए हैं। वहीं, युजवेंद्र चहल चौथे नंबर पर हैं, चहल ने 7 मैचों में 12 विकेट लिए हैं। चहल के बाद तुषार देशपांडे 7 मैचों में 12 विकेट लेकर पांचवें नंबर पर हैं।

POS PLAYER MATCH OVR WKTS ECON 4W 5W
1 Rashid khan 7 28 14 8.16 1 0
2 Mohammed Siraj 7 28 13 6.7 1 0
3 Arshdeep singh 7 25 13 8.16 0 0
4 Yuzvendra Chahal 7 28 12 8.07 0 1
5 Tushar deshpande 7 25.2 12 10.97 1 0

यह भी पढ़ें: “टी20 एक मजाक है…”, मुंबई के खिलाफ जीत के बाद घमंड में आए हार्दिक पांड्या, दे डाला विवादित बयान

Tagged:

IPL 2023 shubman gill rashid khan Orange-Purple Cap IPL 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.