IPL 2023: तूफानी पारी खेल स्टार खिलाड़ी ने ऑरेंज कैप की रेस में फिर की वापसी, तो टॉप-5 में इन क्रिकेटरों के बीच छिड़ी जंग

author-image
Nishant Kumar
New Update
ipl 2023, ipl 2023 orange cap , ipl 2023 purple cap , csk vs rr match, mohammed siraj,

IPL 2023 Orange Purple Cap:  इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में गुरुवार को खेले गए मैच में धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स को राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई को 203 रन का टारगेट दिया था। 203 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन ही बना सकी और 32 रन से मैच हार गई। इस मैच में दोनों टीमों के युवा ओपनर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

इस मैच में राजस्थान के यशस्वी जायसवाल ने 77 रन की तूफानी पारी खेली तो चेन्नई के ऋतुराज गायकवाड़ ने भी 47 रन की पारी खेली। इस पारी के बाद आईपीएल 2023 ऑरेंज कैप में बदलाव हुए, साथ ही इस मैच के बाद पर्पल कैप की दौड़ में भी बदलाव हुए। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मुकाबले में क्या बदलाव देखने को मिले हैं।

IPL 2023 Orange Purple Cap में ये हुए बदलाव

Orange-Purple Cap IPL 2023: Faf Du plessis

ऑरेंज कैप की रेस में आरसीबी टीम के कप्तान फाफ डुप्लेसी का नाम सबसे ऊपर है, जिन्होंने इस सीजन में कुल 8 मैचों में 422 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका हाई स्कोर 84 रन रहा है। दूसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम है, जिन्होंने इस सीजन में 333 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर डेवोन कॉनवे का नाम है जिन्होंने 322 रन बनाए हैं। चौथे नंबर पर ऋतुराज गायकवाड़ का नाम है जिन्होंने 317 रन बनाए हैं और पांचवें नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर का नाम है जिन्होंने 306 रन बनाए हैं। छठे नंबर पर यशस्वी जायसवाल हैं जिन्होंने 304 रन बनाए हैं।

POS Player MATCH INNS RUNS AVG 50’s 4’s 6’S
1 Faf Du Plessis 8 8 422 68.6 4 25 23
2 Virat Kohli 8 8 333 47.5 4 42 0
3 Devon Conway 8 8 322 55.8 4 25 11
4 Ruturaj Gaikwad 8 8 317 37.43 2 27 3
5 David Warner 7 7 306 51.6 3 29 9

IPL 2023 Orange Purple Cap: सिराज के सिर पर बरकरार है पर्पल कैप

IPL 2023: Mohammed Siraj reports corrupt approach to BCCI ACU, unknown person wanted 'inside news''

कुल 8 मैचों में 14 विकेट लेने वाले आरसीबी टीम के गेंदबाज मोहम्मद सिराज का नाम पर्पल कैप की रेस में सबसे ऊपर है. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 7.31 रहा है। दूसरे नंबर पर राशिद खान और तीसरे नंबर पर तुषार देशपांडे हैं, जिन्होंने राजस्थान के खिलाफ खेले गए मैच में 2 विकेट लेकर 14 विकेट पूरे किए हैं, वहीं वरुण चक्रवर्ती 13 विकेट लेकर चौथे नंबर पर हैं और पंजाब के अर्शदीप 13 विकेट लेकर पांचवें नंबर पर हैं. कब्ज़ा होना।

POS PLAYER MATCH OVR WKTS ECON 4W 5W
1  Mohammed Siraj 8 32 14 7,.02 1 0
2 Rashid khan 8 28 14 8.07 1 0
3 Tushar Deshpande 8 29.2 14 8.16 0 0
4 Varun Chakaravarthy 8 29.4 13 8.07 0 1
5   Arshdeep Singh 7 25 13 10.97 1 0

यह भी पढ़ें: VIDEO: गेंदबाज की लापरवाही देख एमएस धोनी ने खोया आपा, LIVE मैच में ही जमकर निकाला गुस्सा, तो सहम गया नया-नवेला खिलाड़ी

Mohammed Siraj IPL 2023 CSK vs RR IPL 2023 Orange Cap IPL 2023 Purple Cap