IPL 2023: जडेजा-कॉनवे ने बिगाड़ा ऑरेंज-पर्पल कैप का खेल, CSK vs SRH के मैच बाद लिस्ट में हुआ बड़ा उलटफेर

Published - 21 Apr 2023, 08:13 PM | Updated - 24 Jul 2025, 06:37 AM

IPL 2023: जडेजा-कॉनवे ने बिगाड़ा ऑरेंज-पर्पल कैप का खेल, CSK vs SRH के मैच बाद लिस्ट में हुआ बड़ा उल...

Orange-Purple Cap: चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में माही के बल्लेबाज और गेंदबाजो दोनों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। जहां गेंदबाजो ने पहले हैदराबाद की टीम की कमर तोड़ कर रख दी और मेंहमान टीम को 136 रन ही बनाने का मौका दिया। उसके बाद बल्लेबाजी की बारी आई तो डिवोन कॉन्वें की धाकड़ बल्लेबाजी ने हैदराबाद गेंदबाजी लाईन अप की कमर ही तोड़ के रख दी । इस मैच में तुषार देशपांडे और सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे का शानदार खेल देखने को मिला। इन दोनो खिलाड़ियों के बेहतरीन खेल ने ऑरेंज कैप और पर्पल कैप (Orange-Purple Cap) की दावेदारी पेश कर दी।

Orange-Purple Cap: डेवोन कॉन्वे ने बिगाड़ा ऑरेंज कैप का समीकरण

डेवोन कॉन्वे सीएसके के लिए लगातार अच्छा खेल दिखा रहे है। उनका बल्ला आईपीएल 2023 में जमकर गरज रहा है। उन्होंने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी से गदर मचा के रखा हुआ। इसी बीच 21 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में भी उन्होंने हैदराबाद के बल्लेबाजो की जमकर सुताई की। उन्होंने 57 गेंदो का सामना करते हुए 77 रनों की पारी खेली।

उनकी पारी में 12 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का शामिल रहा। उन्होंने 6 मुकाबले खेले है अब तक, जिसमें उनके बल्ले से 258 रन निकले है। रन बनाने की सूची में वह चौथे स्थान पर पहुंच गए है। वहीं पहले स्थान पर 343 रन बनाकर फाफ डू प्लेसिस बने हुए है। इसके अलावा 285 रन के साथ दूसरे स्थान पर डेविड वॉर्नर बने हुए। वहीं पांचवे स्थान 244 रन के साथ राजस्थान के जोस बटलर बने हुए है।

Orange-Purple Cap: रविंद्र जडेजा ने लगाई पर्पल कैप में लंबी छलांग

हैदराबाद के खिलाफ रविंद्र जडेजा ने अपनी कमाल की गेंदबाजी का शक्ति प्रदर्शन किया। उनका बल्ला भले ही इस सीजन में उनसे खफा बैठा है। लेकिन, जड्डू गेंद से बवाल काट रहे है। उन्होंने इस मैच में अपनी घातक गेदंबाजी से धुआं ही उड़ा कर रख दिया। जड्डू ने इस मैच में कुल 4 ओवर गेंदबाजी की। जिसमें 5.50 की शानदार इकॉनोमी रेट से 22 रन खर्च कर 4 खिलाड़ियों को आउट किया। 3 विकेट लेते के साथ ही वह पर्पल कैप की दावेदारी की सूची में शुमार हो गए है।

जडेजा इस समय सबसे ज्यादा विकेट लेने की सूची में 7वें पायदान पर मौजूद है। पर्पल कैप हासिल करने में वह केवल 4 विकेट दूर है। इसके अलावा 12 विकेट के साथ मोहम्मद सिराज पर्पल कैप पर कब्जा जमाए बैठे है। वहीं दूसरे पायदान पर 11 विकेट के साथ मार्क वुड बने हुए है। इसके अलावा तीसरे पर चहल और चौथे पर राशिद खान बने हुए। वहीं 5वें पर मोहम्मद शमी और छठवें स्थान पर तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने भी जगह बना ली है।

Tagged:

एमएस धोनी MS Dhoni IPL 2023 रविंद्र जडेजा CSK vs SRH Orange-Purple Cap