IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 16वें संस्करण में अब तक 44 मैच खेले जा चुके हैं. हर मैच के बाद इस लीग में पर्पल कैप और ऑरेंज कैप होल्डर्स बदल जाते हैं साथ ही अंकतालिका में टीमों की स्थिति भी बदल जाती है. 2 मई की शाम को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टायटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला गया जिसमें दिल्ली ने गुजरात को 5 रन से हरा दिया. आईए जानते हैं गुजरात और दिल्ली मैच के बाद ऑरेंज और पर्पल कैप किसके पास है और अंकतालिका में टीमों की क्या स्थिति है.
फाफ डु प्लेसिस के पास है ऑरेंज कैप
इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) का दबदबा कायम है और वे औरेंज कैप होल्डर हैं. फाफ डु प्लेसिस ने 9 मैचों की 9 पारियों में 58.25 की औसत से 466 रन बनाए हैं जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं. दूसरे नंबर पर 9 मैचों में 428 रन बनाकर यशस्वी जायसवाल हैं. तीसरे नंबर पर 9 मैचों में 414 रन के साथ डेवन कॉन्वे हैं. चौथे नंबर पर 9 मैचों में 364 रनों के साथ विराट कोहली हैं. पांचवें नंबर पर 9 मैचों में 354 रन बनाकर ऋतुराज गायकवाड़ हैं.
शमी बने पर्पल कैप होल्डर
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी कर प्लेयर ऑफ द मैच बने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पर्पल कैप होल्डर बन गए हैं. दिल्ली के खिलाफ 4 विकेट लेने वाले शमी के 9 मैचों में 17 विकेट हो गए हैं. दूसरे नंबर पर चेन्नई के तुषार देश पांडे हैं जिनके 9 मैचों में 17 विकेट हैं. तीसरे स्थान पर बैंगलोर के मोहम्मद सिराज हैं जिनके 9 मैचों में 15 विकेट हैं. चौथे नंबर पर 9 मैचों में 15 विकेट लेकर गुजरात को राशिद खान हैं. 5 वें नंबर पर पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह हैं जिनके 9 मैचों में 15 विकेट हैं. इकोनॉमी के आधार पर 15 विकेट लेने का बावजूद गेंदबाजों की रैंकिंग में अंतर है.
ये रही टीमों की पोजिशन
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में 44 मैचों के बाद टीमों की अंकतालिका में स्थिति में पर गौर करें तो दिल्ली से हार के बाद भी गुजरात नंबर वन स्थान पर है. दूसरे स्थान पर राजस्थान तीसरे पर लखनऊ और चौथे पर चेन्नई है. पांचवें स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है.