IPL 2023 शुरू होने की टाइमिंग में हुआ बड़ा बदलाव, 31 मार्च को अब इतने बजे होगा टूर्नामेंट का आगाज

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2023 शुरू होने की टाइमिंग में हुआ बड़ा बदलाव, 31 मार्च को अब इतने बजे होगा टूर्नामेंट का आगाज

IPL 2023: इंडियन प्रिमियर लीग के 16 वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च को रही है. दुनियाभर में फैले क्रिकेट प्रेमियों और खासकर भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए IPL एक मेगा इवेंट है जिसके शुरु होने का इंतजार फैंस बेसब्री से करते हैं. चुकी IPL मेगा इवेंट है इसलिए इसकी शुरुआत भी उसी तरह धमाकेदार अंदाज में की जाती है और सीजन के पहले मैच से पहले बॉलीवुड के फेमस कलाकारों द्वारा शानदार कार्यक्रम किया जाता है. आईए जानते हैं इसबार की ओपनिंग सेरेमनी (IPL 2023 opening ceremony)  में क्या खास है?

डेढ़ घंटे पहले शुरु होगी ओपनिंग सेरेमनी

IPL 2023 opening ceremony: 31 मार्च को शाम 6 बजे से शुरु होगी ओपनिंग सेरेमनी

31 मार्च को पहला मुकाबला शाम साढ़े 7 बजे से गुजरात टायटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा. मैच से डेढ़ घंटे पहले यानि 6 बजे से ओपनिंग कार्यक्रम (IPL 2023 opening ceremony) शुरु होगा. जानकारी के मुताबिक IPL 2023 की धमाकेदार आपोनिंग सेरेमनी लगभग 45 मिनट तक चलेगी यानि 6 बजे से शुरु होकर 6:45 तक इस रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

ये स्टार करेंगे शिरकत

IPL 2023 opening ceremony: तमन्ना भाटिया और अर्जित सिंह करेंगे परफॉर्म

IPL 2023 की ओपनिंग सेरेमनी (IPL 2023 opening ceremony) में सुपरस्टार तमन्ना, सिंगिंग सेनसेशन अर्जित सिंह अपना परफॉर्मेंस देंगे. इन दोनों कलाकारों के कार्यक्रम से संबंधित सूचना दी जा चुकी है. जानकारी के मुताबिक ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने के लिए नेशनल क्रश बन चुकी रश्मिका मंधाना से भी संपर्क किया गया है. अर्जित सिंह और तमन्ना के होने का मतलब ये है कि एकतरफ जहां बॉलीवुड गानों का समां बंधेगा तो वहीं हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के साथ साथ साउथ के हिट गानों पर तमन्ना का दिलकश डांस भी देखने का मिलेगा. इसके साथ ही स्पेशल लेजर शो भी दिखाया जाएगा.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजन

IPL 2023 opening ceremony: गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी ओपनिंग सेरेमनी

IPL की ओपनिंग सेरेमनी (IPL 2023 opening ceremony) और पहला मैच गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जो दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है. चुकी ये गुजरात का होम ग्राउंड है, पहला मैच है, धोनी का भी ये आखिरी IPL हो सकता है, ओपनिंग सेरेमनी भी शानदार होने वाली है इसलिए बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुँचने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- IPL 2023 में इन 4 टीमों का प्लेऑफ़ में जाना है तय!, स्टीव स्मिथ ने भविष्यवाणी करते हुए बताए चौंकाने वाले नाम

IPL 2023 IPL 2023 opening ceremony