VIDEO: 1 महीने तक रहा भूखा, अब ईद पर मिला खास तोहफा, डेब्यू कैप मिलने पर इस अफ़ग़ानी खिलाड़ी ने जश्न से जीता दिल

Published - 22 Apr 2023, 10:40 AM

VIDEO: 1 महीने तक रहा भूखा, अब ईद पर Noor Ahmad को मिला तोहफा, डेब्यू कैप मिलने पर अफ़ग़ानी खिलाड़ी ने...

LSG vs GT: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में IPL 2023 का 30 वां गुजरात टायटंस (Gujarat Titans) के एक खिलाड़ी के लिए बेहद यादगार बन गया. लखनऊ सुपर जांयट्स के साथ इस मुकाबले को हजारों किलोमीटर दूर से चलकर भारत आया ये खिलाड़ी जिंदगी भर याद रखेगा. दरअसल, गुजरात टायटंस ने अफगानिस्तान के एक और चेहरे को IPL में डेब्यू करने का मौका दिया है. 18 साल का ये खिलाड़ी गुजरात की गेंदबाजी को और मजबूत बनाएगा.

राशिद खान ने दी डेब्यू कैप

अफगानिस्तान के बाएं हाथ के स्पिनर नूर अहमद (Noor Ahmad) ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपना IPL डेब्यू किया है. नूर अहमद के लिए ये दिन तो यादगार रहेगा ही और विशेष इसलिए हो गया कि उन्हें ये डेब्यू कैप ईद के दिन गुजरात टायटंस (Gujarat Titans) के उपकप्तान, अफगानिस्तान के कप्तान और मौजूदा दौर के बेहतरीन स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने दी. युवा नूर अहमद के लिए IPL डेब्यू उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित होगा.

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट का ज्यादा अनुभव नहीं

नूर अहमद (Noor Ahmad) के पास अंतराष्ट्रीय क्रिकेट का फिलहाल बहुत ज्यादा अनुभव नहीं है. नूर ने अफगानिस्तान के लिए एक वनडे और एक टी 20 मैच खेला है. वनडे में तो इन्होंने विकेट नहीं लिया है लेकिन टी 20 के एकमात्र मैच में इन्होंने 4 विकेट झटके हैं. शायद यही वजह है कि हार्दिक ने इन्हें डेब्यू का मौका दिया है.

अफगानिस्तानी खिलाड़ियों का बढ़ता दबदबा

पहले सिर्फ मोहम्मद नबी और राशिद खान अफगानिस्तान की तरफ से IPL मे खेलते थे लेकिन धीरे धीरे इस लीग में अफगानिस्तान के खिलाड़ियो का दबदबा बढ़ रहा है. मौजूदा सीजन में राशिद खान के अलावा, नूर अहमद (Noor Ahmad) , नवीनूल हक, रहमानुल्लाह गुरबाज, फजलहक फारुखी खेल रहे हैं. राशिद खान ने तो IPL के अलावा दुनियाभर में खेली जाने वाली टी 20 लीग में अपना मजबूत स्थान बनाया है लेकिन उनके बाद भी अफगानिस्तान के जितने यंग टैलेंट आ रहे हैं उनमें भी टी 20 फॉर्मेट का बड़ा ब्रांड बनने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- मैच से पहले हार्दिक पांड्या पर चढ़ा डांस का खुमार, भोजपुरिया अंदाज में जमकर मटकाई कमर, VIDEO हुआ वायरल

Tagged:

LSG vs GT Noor Ahmad rashid khan IPL 2023 Gujarat Titans
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.