ऑक्शन में मिली 28 गुना ज्यादा रकम, अब बल्लेबाजों पर नहीं कर रहा कोई रहम, दिल्ली को मिला जीत का हीरो

author-image
Pankaj Kumar
New Update
ऑक्शन में मिली 28 गुना ज्यादा रकम, अब बल्लेबाजों पर नहीं कर रहा कोई रहम, दिल्ली को मिला जीत का हीरो

IPL 2023: भारतीय क्रिकेट एक समय ऐसे भी दौर से गुजरा है जब हमारे पास अच्छे तेज गेंदबाजों की कमी हुआ करती थी लेकिन टीम इंडिया की ये परेशानी इंडियन प्रीमियर लीग ने दूर कर दी है. आज की तारीख में आवेश खान, मोहसिन खान, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप शर्मा जैसे दर्जनों तेज गेंदबाज तैयार हैं जो मौका मिलने पर टीम इंडिया के लिए न सिर्फ बेहतर प्रदर्शन करेंगे बल्कि टीम इंडिया को जीत गारंटी भी देंगे. इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन में एक और गेंदबाज ने अपने प्रदर्शन से चौंकाया है. ये गेंदबाज दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) सदस्य है.

दिल्ली कैपिटल्स की जीत का हीरो

publive-image

इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में देखा जा रहा है कि आखिरी ओवर में कोई न कोई गेंदबाज अपनी टीम को हारा हुआ मैच जीता रहा है. 24 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए ये काम मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने किया. हैदराबाद को जीत के लिए आखिरी ओवर में 13 रन चाहिए थे और क्रीज पर वाशिंगटन सुंदर और मार्को जानसेन जैसे खिलाड़ी थे. वार्नर गेंद मुकेश कुमार को सौंपी. मुकेश कुमार ने अपने कप्तान का अपने उपर किया भरोसा कायम रखा और ओवर में सिर्फ 5 रन दिया और अपनी टीम को 7 रन से जीत दिला दी.

इस जीत के साथ ही मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) दिल्ली कैपिटल्स के हीरो बन गए. मुकेश ने अपने प्रदर्शन से दिल्ली कैपिटल्स द्वारा खुद पर किए निवेश को भी सही साबित कर दिया बता दें कि हैदराबाद को जीत के लिए 145 रन बनाने थे.

28 गुना ज्यादा कीमत देकर खरीदा था दिल्ली ने

publive-image

मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) का घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं. मुकेश कुमार (Delhi Capitals) ने 36 प्रथम श्रेणी मैचों में 149 विकेट लिए हैं जिसमें 6 बार 5 विकेट और 8 बार 4 विकेट लेने का कारनामा किया है. उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने उनकी बेस प्राइस 20 लाख से 28 गुना ज्यादा कीमत देकर 5.50 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था.

बिहार के बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक

publive-image

मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) बिहार के गोपालगंज जिला के बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं. बिहार के लिए अंडर 19 खेल चुके मुकेश कुमार को कलकत्ता में ऑटो चलाने वाले उनके पिता ने आर्थिक तंगी दूर करने के लिए कोई काम करने के इरादे से बुलाया. सीआरपीएफ के मेडिकल टेस्ट में 3 बार असफल हो चुके मुकेश का सपना क्रिकेट में ही करियर बनाने का था. बंगाल की तरफ से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले मुकेश IPL जैसे बड़े मंच पर साबित कर चुके हैं लेकिन वो दिन दूर नहीं जब वे भारतीय टीम की तरफ से खेलते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें- ‘अपना रहाणे जिताएगा WTC फ़ाइनल..’ WTC फ़ाइनल के लिए टीम इंडिया में हुई रहाणे की वापसी, तो फैंस ने जमकर लुटाया प्यार

Delhi Capitals IPL 2023 Mukesh Kumar SRH vs DC